गरियाबंद, 26 सितम्बर । गरियाबंद जिले के ग्राम लचकेरा में एक साथ कई गाय-बैलों की मौत हो जाने से इलाके में हड़कंप मच गया है। पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। सम्बंधित डाक्टरों की टीम लम्पी वायरस को लेकर आशंका जता रही है। दरअसल गरियाबंद के फिंगेश्वर ब्लॉक के ग्राम लचकेरा में अचानक मवेशियों की मौत हो जाने से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। एक के बाद एक करीब 6 गायों की मौत से ग्रमीणों में हड़कंप मचा हुआ है। एक साथ इतनी सारी गायों की मौत की आखिर वजह क्या है ? इस प्रश्न का कारण जानने विभाग द्वारा जाँच की जा रही है,
फिलहाल पशु चिकित्सक की टीम मौके पर मौजूद है। समन्धित विभाग जाँच में जुटी हुई है आशंका है की यह लम्पी वायरस है। लम्पी वायरस जानवरों में पायी जाने वाली एक जानलेवा बीमारी है। ये बीमारी दुधारू पशुओं में पाई जा रही है, मुख्य रूप से ये गायों में देखने को मिल रही है। इससे संक्रमित होने वाली गायों की हजारों की संख्या में मौत हो चुकी हैं। लम्पी वायरस से संक्रमित पशु के संपर्क में आने से ही अन्य स्वस्थ पशुओं को भी इससे संक्रमण हो जाता है। लम्पी वायरस को विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन ने अधिसूचित बीमारी घोषित की है। इसका कोई पुख्ता इलाज अभी तक नहीं पाया गया है। हालांकि इसका इलाज सिर्फ लक्षणों के आधार पर ही किया जा सकता है।
[metaslider id="347522"]