BILASPUR NEWS : 15 वर्षीय नाबालिक लडकी को बहला फुसलाकर अपहरण करने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

0.नाम आरोपी:- सागर बंजारे पिता कृष्णा बंजारे उम्र 22 वर्ष साकिन तेलीबांधा थाना तेलीबंाधा जिला रायपुर (छ.ग.)

विवरण:- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया ने 14 सितम्बर को रिपोर्ट लिखाई कि जब वह मिट्टी में गई थी और घर के अन्य सदस्य काम पर घर से बाहर गये थे।तब प्रार्थिया की मां एवं बेटी घर पर थी और शाम को 06.00 बजे घर वापस आयी तो घर में मेरी बेटी नहीं थी, तो मैं मां से पूछी तो वह बताई कि, दोपहर के लगभग 01.00 बजे से घर में नहीं है। आस-पास परिजनों, रिस्तेदारों एवं पड़ोसियों से पतासाजी की कोई जानकारी नहीं मिली। मेरी नाबालिक बेटी को दिनांक 13/09/2022 के दोपहर 01.00 बजे मेरे घर के बाहर से कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर अपहरण कर भगा कर ले गया है

जिसकी रिपोर्ट पर गुम इंसान क्रमांक 49/2022 कायम किया जाकर एवं अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध धारा 363 भादंवि. पंजीबद्ध किया विवेचना में लिया गया , प्रकरण के हालात से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए श्रीमान उ.म.नि. एवं व.पु.अ. श्रीमती पारुल माथुर द्वारा प्रकरण के आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु आदेशित करने पर श्रीमान अ.पु.अ. शहर, राजेन्द्र कुमार जायसवाल एवं न.पु.अ. सरकण्डा, श्रीमती स्नेहिल साहू के कुशल मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल के नेतृत्व में प्रकरण के आरोपी की पतासाजी की जा रही थी, जो संदेही आरोपी गिरफ्तारी के भय से लुकछिप रहा था, जिसे मुखबिर सूचना एवं सायबर लोकेशन के मदद से अपह्रता को आरोपी के साथ कबीर नगर अटल आवास टाटीबंध रायपुर से बरामद कर थाना लाया गया, और अपहृत बालिका के कथन से प्रकरण में धारा 366,376,आईपीसी और 4,6 पास्को एक्ट जोड़ा गया है,आरोपी को घटना के संबंध में पूछताछ पर जुर्म स्वीकार करने पर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है ।


विशेष योगदान:-निरीक्षक सुखनंदन पटेल, सउनि फुलेश्वर सिदार ,म आर 55 शारदा कतलम , म आर 180 उत्तरी भारती ,आर. 1199 शैलेन्द्र साहू ,आर.354 विजेन्द्र राजपूत ,आर.1209 सतीश भोई, आर.1332 समारू लकडा, आर.504 रमेश टंडन , आर.1436 सोम प्रकाश भार्गव