चंडीगढ़ : नवरात्रि के पहले दिन बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. 18000 पदों पर जल्द ही भर्ती होगी। इसका एलान रियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किया हैं. उन्होंने कहा कि इनमें से 11 हज़ार नियमित शिक्षकों की भर्ती की जाएगी, वहीं सात हज़ार शिक्षकों की भर्ती हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत की जाएगी। प्रदेश के विद्यालयों में 18 हज़ार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।
खट्टर ने कहा कि हरियाणा सरकार राज्य में गुणवत्तापूर्ण स्कूली शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि अभी तक दसवीं, ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को पांच लाख टैबलेट वितरित किए गए हैं, जबकि 2.5 लाख और टैबलेट जल्द ही प्रदान किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार विद्यालयों में स्मार्ट कक्षाएं, अन्य बुनियादी ढांचे को उन्नत करने के लिए लगातार मेहनत कर रही है।
[metaslider id="347522"]