भारत जोड़ो यात्रा को बदनाम करने पर होगी कार्रवाई : कांग्रेस

नई दिल्ली ,26सितम्बर। कांग्रेस ने कहा है कि भारत जोड़ो यात्रा को बदनाम करने और इसके खिलाफ दुष्प्रचार करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है और पार्टी इन लोगों को सबक सिखा कर ही रहेगी।

कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने ट्वीट कर यह जानकारी देते हुए बताया, हमने भारत जोडो यात्रा को नुकसान पहुंचाने के लिए भाजपा नेता और उनके अंधभक्त ऑनलाइन नफरत फैलाने वाली फ़ैक्ट्री बनकर काम कर रहे हैं। हमने इस तरह की फ़र्ज़ी और विभाजनकारी ख़बरों के पांच मामलों में कानूनी कार्रवाई शुरू की है। ध्यान रहे! हम इस झूठ पर नरम रुख नहीं लेंगे।

यह भीं पढ़े:-फिरोजाबादः कक्षा 4 के छात्र ने लगाया फंदा, मौत

उन्होंने कहा कि इस संबंध में एक नवीनतम मामला सामने आया है जिसमें लोकसभा में पार्टी के सांसद हिबी ईडेन ने एक भक्त के उस ट्वीट के खिलाफ शिकायत पुलिस में दर्ज की है जिसमें उसने कथित रूप से भारत जोडो यात्रा को भारत तोड़ो यात्रा कहा है गौरतलब है कि इस तरह की एक शिकायत कांग्रेस सांसद हिबी इडेन ने केरल के पल्लरिवेटम पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]