JAIPIUR NEWS : फर्जी विज्ञापन देकर लोगों के साथ ठगी करने वाली फर्जी कम्पनी का सरगना गिरफ्तार

जयपुर, 26 सितंबर । हरमाड़ा थाना पुलिस ने ट्रिपल पॉवर स्कूटर इण्डिया कम्पनी के फर्जी विज्ञापन देकर लोगों के साथ ठगी करने वाली फर्जी कम्पनी के सरगना को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित फर्जी ट्रिपल पॉवर स्कुटर इण्डिया कम्पनी इलेक्ट्रिक स्कूटर की डीलरशीप देने के नाम पर लोगों के साथ की करोड़ों की ठगी कर चुका है।पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम वन्दिता राणा ने बताया कि हरमाड़ा थाना पुलिस ने ट्रिपल पॉवर स्कूटर इण्डिया कम्पनी के फर्जी विज्ञापन देकर लोगों के साथ ठगी करने वाली फर्जी कम्पनी का सरगना रामनिवास जाट उर्फ जे.पी. अग्रवाल निवासी गांव सिरढान फतेहाबाद हाल निवासी सिविल लाईन सिरसा हरियाणा को गिरफ्तार किया गया है। वहीं इस मामले में भगवती दयाल शर्मा, अनिल उर्फ नीलू सोनी उर्फ अशोक जैन, दीपक सोनी उर्फ अजीत, राकेश धोबी उर्फ अन्नू आनंद उर्फ साहिल शर्मा की पहचान कर तलाश की जा रही है।

आरोपियों ने ट्रिपल पावर स्कूटर इण्डिया कम्पनी की डीलरशिप देने के लिए समाचार पत्रों, सोशल मीडिया पर विज्ञापन दिया। लोगों ने लुभावने विज्ञापन देखकर कंपनी के दिये गये नम्बरों पर सम्पर्क किया तो उन्होंने उक्त कंपनी के स्कूटर निर्माण की फैक्ट्री विशाखापटनम में बताकर हैड ऑफिस जयपुर में बताकर डीलरशिप देने के नाम पर प्रत्येक डीलर से पांच लाख रुपये की राशि ली तथा उसके बाद लोगों को स्कुटर उपलब्ध करवाने की बात कहकर लोगों के रुपये हडप कर करीब 1 करोड 21 लाख 53 हजार रुपये की ठगी कर फरार हो गये। वारदात के दौरान आरोपियों ने फर्जी सिम कार्ड व फर्जी लोगों के खातों का इस्तेमाल कर लोगों के साथ धोखाधडी कर लोगों के रुपये हड़पे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]