बगहा 26 सितम्बर।वाल्मीकि नगर में सुपौल जिला के राघोपुर थाना की पुलिस एक हत्याकांड के नामजद प्राथमिकी दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के क्रम में वाल्मीकि नगर थाना पहुंची। वाल्मीकि नगर थाना के सहयोग से अभियुक्तों के घर छापेमारी कर लक्ष्मीपुर थारू टोला से अभियुक्तों को धर-दबोचने में सफल रही।सुपौल जिला के राघोपुर थाना के थाना अध्यक्ष रजनीश कुमार केसरी बीते शनिवार की शाम लक्ष्मीपुर थारू टोला से गुड्डू मर्दनिया पिता स्वर्गीय लक्ष्मी मर्दनिया एवं उसकी पत्नी सविता देवी को धर दबोचा। रविवार की सुबह राघोपुर सुपौल के लिए रवाना हो गई।
इस सन्दर्भ में जानकारी देते हुए वाल्मीकिनगर थाना के थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर शशि शेखर चौहान ने बताया कि गुड्डू मर्दनिया और उसकी पत्नी सविता देवी दोनों राघोपुर थाने के कांड संख्या 373/22 धारा 302,379,34 के फरार नामजद प्राथमिकी अभियुक्त हैं।गुड्डू मर्दनिया और सविता देवी दोनों पति-पत्नी राघोपुर निवासी आशुतोष पाठक पिता उमानाथ पाठक के यहां मुर्गी फार्म में काम करते थे।दोनों के मन में गलत तरीके से पैसे कमाने की भूख जग गई थी। पहले उन्होंने मुर्गी फार्म से अंडा चुरा कर बेचना शुरू कर दिया था।
और बाद में आशुतोष पाठक के बड़े भाई महाशंकर पाठक पर बीते शनिवार की सुबह को जानलेवा हमला करके मुर्गी फार्म के ऑफिस से पैतालिस हजार रुपए नकद और मोबाइल लूट लिए और वहां से भाग गए। हमला इतना भीषण था,कि कुछ ही घंटों बाद महाशंकर पाठक ने दम तोड़ दिया।
[metaslider id="347522"]