बिना कुछ किए आपके एनिमेटेड स्टिकर्स बना देगा व्हाट्सऐप, चैटिंग बनने वाली है मजेदार

मेसेजिंग प्लेटफॉर्म Whatsapp लंबे वक्त से एक फीचर पर काम कर रहा है, जिसके साथ यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान कैमरा ऑफ कर अपना अवतार स्क्रीन पर दिखा सकते हैं। यह एनिमेटेड अवतार तब दिखेगा, जब यूजर्स कोई वीडियो कॉल जॉइन करने के बाद कैमरा ऑउ कर देंगे। अब यूजर्स के लिए अपने आप इस अवतार के स्टिकर्स भी तैयार कर दिए जाएंगे। व्हाट्सऐप अपडेट्स और फीचर्स को मॉनीटर करने वाले प्लेटफॉर्म WABetaInfo ने बताया है कि मेटा की ओनरशिप वाली ऐप में अवतार की मदद से एनिमेटेड स्टिकर्स बनाने का आसान विकल्प मिलेगा। ब्लॉग साइट ने नए फीचर के स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किए हैं, जिनमें दिख रहा है कि GIF, इमोजीस और स्टिकर्स विकल्प के साथ नया ‘क्रिएट अवतार’ फीचर भी दिखाया जाएगा।

ऐसे कर सकेंगे अवतार फीचर का इस्तेमाल
नए फीचर का इस्तेमाल करने के लिए फर्स्ट टाइम यूजर्स को अवतार विकल्प पर टैप करना होगा और फेसबुक की तरह वे व्हाट्सऐप पर भी अवतार क्रिएट कर सकेंगे। एक बार अवतार बनाने के बाद इसकी मदद से अपने आप स्टिकर्स क्रिएट हो जाएंगे, जिनमें अवतार का चेहरा अलग-अलग एक्सप्रेशंस के साथ दिखाया जाएगा। 

अपना अवतार एडिट भी कर सकेंगे यूजर्स
अगर यूजर्स अपने अवतार में कोई बदलाव करना चाहते हैं, तो उन्हें इसे एडिट करने का विकल्प भी मिलेगा। इसके अलावा जहां कुछ अवतार स्टिकर्स अपने आप क्रिएट हो जाएंगे, वहीं ‘+’ आइकन पर टैप कर वे और भी कस्टमाइज्ड स्टिकर्स बना सकेंगे। हालांकि, इसका तरीका अब तक सामने नहीं आया है और यह विकल्प फ्यूचर अपडेट्स का हिस्सा बन सकता है।

चैटिंग के दौरान कर पाएंगे स्टिकर्स का इस्तेमाल
व्हाट्सऐप की ओर से तैयार किए गए स्टिकर्स का इस्तेमाल यूजर्स चैटिंग के दौरान कर पाएंगे। अभी यूजर्स को स्टिकर्स इस्तेमाल करने का विकल्प तो मिलता है, लेकिन वे केवल ऐप में मिलने वाले और थर्ड-पार्टी ऐप्स से जुड़े स्टिकर्स ही इस्तेमाल कर सकते हैं। अब वे अपनी पहचान से जुड़े कस्टमाइज्ड स्टिकर्स भी इस्तेमाल कर पाएंगे।