कोण्डागांव, 25 सितंबर। जिला के सहायक शिक्षक/सहायक शिक्षक टी/ई एलबी से प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पद पर पदोन्नति किया जाना है। पदोन्नति हेतु प्राप्त सहायक शिक्षक एलबी ई/टी संवर्ग की वरिष्ठता सूची का अंतिम प्रकाशन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा सार्वजनिक नहीं किया गया है। पूर्व में जारी वरिष्ठता सूची में कई विसंगतियां व्याप्त है, जिससे पदोन्नति प्रक्रिया बाधित /विवादित हो सकती है। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला कोण्डागांव जिलाध्यक्ष ऋषिदेव सिंह सहित जिला पदाधिकारी ने रविवार को पदोन्नति पूर्व व्याप्त विसंगतियों को दूर करने हेतु कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी को सुझाव सह ज्ञापन सौंपा गया जिससे पदोन्नति र्निविवाद रूप पूर्ण हो सके।
ज्ञापन में जिले द्वारा जारी वरिष्ठता सूची से उन सहायक शिक्षक टी/ई एलबी का नाम विलोपित किया जाए जो पूर्व में सहायक शिक्षक एलबी से उच्च श्रेणी शिक्षक के रूप पदोन्नति प्राप्त हो चुके हैं एवं पदोन्नति पद पर वर्तमान में सेवारत है। स्थानांतरण से आए हुए सहायक शिक्षक एलबी संवर्ग को स्थानांतरण उपरान्त कार्यभार ग्रहण दिनांक से वरिष्ठता निर्धारित किया जाए। छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रकाशित राजपत्र के आधार पर प्राथमिक शाला प्रधान पाठक का पद शत प्रतिशत पदोन्नति का पद है, अतएवं जिले में प्राथमिक शाला प्रधान पाठक के रिक्त पद पर 100 प्रतिशत पदोन्नति प्रदान किया जाए।
आश्रम शालाओं में अध्यापन हेतु शिक्षा विभाग से शिक्षको की नियुक्ति होती है, उस आश्रम संस्थाओं में भी प्रधान अध्यापक के रिक्त पद पर भी पदोन्नति प्रदान किया जाए। जिले के सहायक शिक्षक एलबी ई एवं टी संवर्ग के वरिष्ठता सूची का सार्वजनिक तौर पर अंतिम प्रकाशन किया जाए, ताकि पदोन्नति प्रक्रिया में पारदर्शिता परिलक्षित हो सके। जिन सहायक शिक्षकों की पदोन्नति प्रधान पाठक प्राथमिक शाला में की जा रही है, उन्हें विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देश के तहत उसी संस्था, संकुल एवं उसी विकासखण्ड में या नजदीकी विकासखण्ड के शालाओं में पदोन्नति प्रदान किया जाए।
ज्ञापन सौंपने के दौरान छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन कोण्डागांव जिलाध्यक्ष ऋषिदेव सिंह, जिला सचिव संजय कुमार राठौर, ब्लॉक अध्यक्ष मन्नाराम नेताम, जिला पदाधिकारी इरशाद अंसारी, रामेश्वर राव एवं आईटी सेल प्रभारी अशोक साहू मौजूद रहे।
[metaslider id="347522"]