माध्यमिक शिक्षा मंडल नहीं लेंगे 9वीं से 12वीं कक्षा की तिमाही परीक्षा, प्रदेश के सभी स्कूलों को दिए ये निर्देश

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 9वीं से 12वीं कक्षा की तिमाही परीक्षा रद्द कर दी है। अब प्रदेश के सभी स्कूल अपने-अपने स्तर पर परीक्षा ले सकेंगे। माशिमं ने परीक्षा को लेकर जो शेड्यूल जारी किया था, उस शेड्यूल को रद्द कर दिया है।जानकारी के मुताबिक अब सभी जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वो स्कूलों को अपने-अपने स्तर से परीक्षा आयोजित करने को कहे। स्कूलों को परीक्षा अपने स्तर से आयोजित कराने की छूट तो दी गयी है, लेकिन इस बात की पाबंदी जरूर रखी गयी है कि उन्हें हर हाल में परीक्षा का आयोजन कराना है।

तिमाही परीक्षा का प्रश्न पत्र स्कूल स्तर पर ही तैयार किया जायेगा। जिसका शेडयूल भी स्कूल अपने स्तर पर तैयार करेंगे। हालांकि परीक्षा का आयोजन अनिवार्य होगा और हर हाल में 10 अक्टूबर तक परीक्षा का आयोजन कराना जरूरी होगा।जानकारी के मुताबिक प्रश्न पत्र छपवाने की जरूरत नहीं होगी। प्रश्न पत्र ब्लैक बोर्ड पर लिखकर बच्चों को हल करने के लिए दिया जायेगा। छात्रा अपने विषय की कॉपी में उत्तर लिखकर शिक्षक के पास जमा करायेंगे। कॉपी की जांच के बाद बच्चों को शिक्षक कॉपी वापस लौटायेंगे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]