पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शक्ति टीम द्वारा लगातार “अभिव्यक्ति” के माध्यम से किया जा रहा है महिलाओं को जागरूक
धमतरी, 25 सितम्बर । पुलिस कन्ट्रोल रूम द्वारा प्वाइंट मिली की बस स्टैंड धमतरी में एक वृद्ध महिला परेशान बैठी है की सूचना पर शक्ति टीम त्वरित रवाना होकर वृद्ध महिला से नाम पता पूछने पर अपना नाम विमला देवी गुप्ता पति परमेश्वर गुप्ता उम्र 65 वर्ष, निवासी विक्रमा गंज जिला गिरीडीहा की रहने वाली बताई जिसको कहाँ जाना चाहती हो पूछने पर अपनी बेटी सुधा देवी गुप्ता निवासी उमरकोट उड़ीसा जाना चाहती हूँ बताने पर उनकी बेटी से संपर्क कर वृद्ध महिला को बस बिठाकर उमरकोट उड़ीसा के लिए रवाना किया गया।
पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक (आई.यू.सी.ए.डब्ल्यू.) श्रीमती सारिका वैद्य के नेतृत्व में शक्ति टीम द्वारा लगातार अलग-अलग विभागों,संस्थानों एवं महिला प्रशिक्षण संस्थाओं के महिलाओं एवं स्कूल कॉलेज के बालिकाओं को अभिव्यक्ति जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।
[metaslider id="347522"]