रायबरेली की जनता की सेवा में हमेशा रहूंगा तत्पर: राहुल

नई दिल्ली,21फ़रवरी 2025। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा है कि वह अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली की जनता के लिए हमेशा तत्पर रहकर प्रतिबद्धता के साथ उनके हितों के वास्ते काम करेंगे।

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में जनता से मिलन कार्यक्रम के साथ ही जनसभा को संबोधित करने के बाद श्री गांधी ने सोशल मीडिया पर कहा कि रायबरेली की जनता से उनका असीम लगाव है और वह उनके काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं तथा हमेशा उनकी सेवा में हाज़िर रहेंगे।