आंगनबाड़ी कर्मचारियों का एक दिवसीय अधिवेशन 25 को कोरिया में

कोरबा जिले से लगभग 20 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका होंगे शामिल

भारतीय मजदूर संघ व अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासंघ नई दिल्ली से संबद्ध आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ छत्तीसगढ़ का त्रैवार्षिक प्रादेशिक अधिवेशन सरगुजा संभाग के कोरिया जिले में स्थित बैकुंठपुर में 25 सितम्बर को प्रारंभ होगा। अधिवेशन में आंगनबाड़ियों में कार्यरत कार्यकर्ता व सहायिकाओं की ज्वलंत समस्याओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा होगी तथा सरकारी कर्मचारी घोषित करने, जब तक सरकारी कर्मचारी घोषित नहीं किया जाता तब तक न्यूनतम वेतन देने, भविष्य निधि, ग्रैजुएटी सहित अन्य अनेक विषयों पर आंदोलन की रणनीति तैयार की जायेगी तथा अनेक प्रस्ताव पारित कर भारत सरकार व राज्य सरकार को भेजे जायेंगे। उसके पश्चात आगामी 3 वर्ष के लिए नए प्रदेश कार्यसमिति का गठन भी किया जावेगा।


प्रेस को उक्ताशय की जानकारी देते हुये भामसं जिला कोरबा के जिला मंत्री नवरतन बरेठ ने बताया कि अधिवेशन का उद्घाटन भारतीय मजदूर संघ की प्रदेश अध्यक्ष शोभा सिंहदेव करेंगी, वे स्वयं ही एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी है। अधिवेशन का समापन भारतीय मजदूर संघ के वरिष्ठ नेता व राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा विकास बोर्ड छत्तीसगढ़ के चेयरमैन राधेश्याम जायसवाल करेंगे। पूरे अधिवेशन में भारतीय मजदूर संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश संगठन मंत्री योगेश दत्त मिश्रा जी उपस्थित रहेंगे एवं अधिवेशन को संबोधित करेंगे। विज्ञप्ति में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ की प्रदेश अध्यक्ष सुमनमति केराम, महामंत्री गुरमीत कौर, उपाध्यक्ष सोनिया मरावी तथा अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासंघ की राष्ट्रीय मंत्री आईशा खान ने प्रदेश की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका बहनों से अधिवेशन में उपस्थित रहने का आव्हान किया है। अधिवेशन में सरगुजा, बस्तर, रायपुर, दुर्ग तथा बिलासपुर संभाग की कार्यकर्ता व सहायिका बहने उपस्थित रहेंगी, जिसमें कोरबा जिले से जिला अध्यक्ष श्रीमती हेमलता कवर, महामंत्री अंजलि पटेल, जिला उपाध्यक्ष चंपा पैकरा, पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती मीना सोनी, श्यामता यादव, प्रतिभा सिंह की अगुवाई में 20 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ की बहने शामिल होंगी।