SP ने ली चिटफंड कंपनी के एजेन्टो की बैठक….

बेमेतरा, 23 सितम्बर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दिये गये निर्देशों के पालन में पुलिस महानिदेशक (DGP) अशोक जुनेजा (भापुसे) एवं पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग श्री बी. एन. मीणा (भापुसे) के दिशा-निर्देशन पर दिनांक 22.09.2022 दिन गुरूवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेन्द्र सिंह के द्वारा बेमेतरा जिले के थानो में पंजीबद्ध चिटफंड कंपनी के विरूद्ध अपराध का जल्द से जल्द निकाल करने हेतु चिटफंड कंपनियों के एजेंटो की बैठक लेकर हजारो लोगो से करोडो की ठगी करने वाले चिटफंड कंपनियों के फरार डायरेक्टरों को गिरफ़्तार करने उनकी चल-अचल सम्पत्ति एवं कंपनी के नाम से खरीदे गये संपत्ति का भी चिन्हाकंन कर संम्पत्ति कुर्की कार्यवाही हेतु चर्चा की गई तथा चिटफण्ड कंपनी से संबंधित संपत्ति के संबंध में जानकारी प्राप्त किया गया।

चिटफंड कंपनियों से संबंधित और किसी भी चल-अचल संपत्ति की जानकारी मिलने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करने के संबंध में बताया गया। बेमेतरा पुलिस शासन की मंशा अनुसार चिटफंड कंपनियों के अधिक से अधिक संपत्ति चिन्हांकन कर कुर्की कर निवेशकों को ठगी का पैसा वापस दिलवाने एवं आरोपियो को गिरफ़्तार करने हेतु प्रतिबद्ध है।

उक्त बैठक में अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, निरीक्षक अंबरसिंह भारद्वाज, प्रेम प्रकाश अवधिया, पुष्पेन्द्र भट्ट, अजय सिन्हा, उप निरीक्षक नासिर खान, जी. पी. चिन्डा, सउनि रेशम लाल भास्कर, चिटफंड कंपनियों के एजेंट एवं अन्य अधि./कर्म. उपस्थित रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]