सस्ती मोटरसाइकिल,स्कूटर खरीदना हो गया महंगा, अब इतने देने होंगे पैसे

हीरो मोटोकॉर्प ने अपने टू-व्हीलर के दाम 1,000 रुपये तक बढ़ाने का फैसला किया है। लागत में इजाफे के कारण कंपनी यह कदम उठा रही है। हीरो मोटोकॉर्प ने मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की शोरूम कीमतों में यह इजाफा कर चुका है।

कंपनी ने कहा कि कॉस्ट इंफ्लेशन को कम करने के लिए कीमत में इजाफ करना जरूरी था। यह वृद्धि 1,000 रुपये तक होगी। नई कीमत विभिन्न मॉडलों और बाजारों के हिसाब से अलग-अलग होगी।

इसके अलावा हीरो मोटोकॉर्प ने भारतीय बाजार में अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) अगले महीने पेश करने की भी घोषणा की है। इसके साथ कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में कदम रखेगी। कंपनी ने ‘विडा’ ब्रांड के तहत इस कार्यक्रम की जानकारी दी थी।

हीरो मोटोकॉर्प ने इस साल मार्च में कहा था कि उसने अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर 10 करोड़ डॉलर (लगभग 760 करोड़ रुपये) का ग्लोबल फंड तैयार किया है। हीरो मोटोकॉर्प अपने विडा ब्रांड के तहत ट्रांस्पोर्ट सॉल्यूशन पेश करने का प्लान बना रही है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]