धमतरी, 23 सितंबर। शराबी शिक्षक की शिकायत लेकर ग्रामीण गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाते हुए बताया कि, तीन साल से शिक्षक विद्यार्थियों को नहीं पढ़ा रहे हैं और बिना पढ़े विद्यार्थी पास हो रहे हैं। ऐसे में ग्रामीणों ने शासन से उचित व्यवस्था करने की मांग की है। वहीं अन्य मांगों को लेकर ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा।जिला पंचायत सदस्य मीना बंजारे की अगुवाई में नगरी ब्लाक के ग्राम पंचायत गोरेगांव की सरपंच मालती ध्रुव, किरण साहू, ईश्वरी बाई, टिकेश्वरी, पवन बाई, कुंती ध्रुव, फूलबाई समेत अन्य ग्रामीण 22 सितंबर को कलेक्ट्रेट पहुंचे।
कलेक्टर पीएस एल्मा को ज्ञापन सौंपकर ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए बताया कि गांव के शासकीय माध्यमिक स्कूल में पदस्थ एक शिक्षक पिछले तीन सालों से शराब पीकर स्कूल आ रहे हैं। स्कूल आने के बाद उपस्थिति रिजस्टर में हस्ताक्षर कर विद्यार्थियों को बिना पढ़ाए चला जाता है, ऐसे में विद्यार्थी पिछले तीन सालों से पढ़ाई ही नहीं कर रहे हैं, उन्हें बिना पढ़ाई किए पास किया जा रहा है। ऐसे में ग्रामीणों ने गांव के शासकीय स्कूल में उचित व्यवस्था करने की मांग कलेक्टर से की है। इस शिक्षक को यहां से हटाकर अन्यत्र भेजने की मांग ग्रामीणों ने की है। मांगे पूरी नहीं होने पर स्कूल में ताला जड़ने की चेतावनी ग्रामीणों ने दी है।
[metaslider id="347522"]