नई दिल्ली । संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्टूबर के पहले सप्ताह में देश में 5 जी सेवा का शुभारंभ करेंगे।
मुंबई में आयोजित ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल-2022 को संबोधित करते हुए, श्री वैष्णव ने कहा कि दो साल के भीतर सरकार 5G सेवा को देश के एक बड़े हिस्से में ले जाने में सक्षम होगी। उन्होंने कहा कि देश का प्रत्येक गांव डिजिटल सेवाओं का हकदार है और गांव देहातों में दूर-दराज तक ये सेवा पहुंचने पर 30 अरब डॉलर खर्च किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि मौजूदा 4जी बैंडविड्थ और भविष्य में 5जी बैंडविथ से इन गांवों से जोड़ा जाएगा ताकि क्षेत्र के युवा अपनी रचनात्मक ऊर्जा का उपयोग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जारी डिजिटल यात्रा में सहभागी हो सकें।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]