Gold Price Ltaest:सोने-चांदी के रेट में बदलाव, 45483 रुपये पर 22 कैरेट गोल्ड का भाव

Gold Silver Price Today 22 Sept 2022: सर्राफा बाजारों में अब शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से 6600 रुपये सस्ता रह गया है। जबकि, चांदी अपने दो साल पहले के उच्च रेट 76008 रुपये प्रति किलो से 19244 रुपये सस्ती है। हालांकि, सोने के रेट में आज यानी गुरुवार को 48 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी देखने को मिल रही वहीं, चांदी बुधलवार के बंद भाव की तुलना में महज 97 रुपये प्रति किलो होकर खुली।

24 कैरेट सोना आज 49654  रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर खुला। जबकि 23 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 49455 रुपये 5 पर है। वहीं,  22 कैरेट 45483, जबकि 18 कैरेट 37241 और 14 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 29048 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। इसमें जीएसटी और ज्वैलर का मुनाफा नहीं जुड़ा है।  

जीएसटी औल ज्वेलर का एक अनुमानित मुनाफा जोड़ने के बाद भाव

सोना-चांदी (Gold-Silver) जिस रेट पर खुलते हैं, उससे कहीं अधिक दाम आपको देना पड़ता है। मसलन इसमें जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज तो जुड़ता ही है, साथ में ज्वेलर का मुनाफा भी ऐड होता है। ऐसे में आज आइए आपको बताते हैं कि जीएसटी औल ज्वेलर का एक अनुमानित मुनाफा जोड़ने के बाद आपको IBJA द्वारा  जारी रेट से कितना अधिक चुकाना पड़ता है…

आज 24 कैरेट सोने पर 3 फीसद जीएसटी यानी 1489 रुपये जोड़ने के बाद इसका रेट 51143 रुपये हो जा रहा है। वहीं ज्वैलर का 10 फीसद मुनाफा जोड़ने के बाद सोने का भाव 56257 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच जा रहा है। GST जोड़ने के बाद चांदी की कीमत 58466 रुपये प्रति किलो हो गई है। इसमें ज्वैलर का 10 से 15 फीसद मुनाफा अलग से है। यानी आपको 10 फीसद मुनाफा लेकर ज्वैलर करीब 6313 रुपये में देगा।
 

23 कैरेट गोल्ड पर भी 3 फीसद GST और 10 फीसद मुनाफा जोड़कर आपको मिलेगा 56257 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से। जबकि,  22 कैरेट सोने का भाव तीन फीसद GST के साथ यह 46847 रुपये का पड़ेगा। इससे बने जेवरों पर भी ज्वैलर्स का मुनाफा अलग से जोड़ने पर करीब 51532 रुपये का पड़ेगा।

18 कैरेट गोल्ड की कीमत 3 फीसद GST के साथ 38358 रुपये प्रति 10 ग्राम होगी। ज्वैलर का 10 पर्सेंट मुनाफा जोड़कर यह 42194 रुपये का पड़ेगा। अब 14 कैरेट सोने का भाव  GST के साथ यह 29919 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ेगा। इस पर 10 पर्सेंट मुनाफा जोड़ लें तो यह 32911 रुपये का पड़ेगा। 

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में GST शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]