40 कृषक शैक्षणिक प्रशिक्षण भ्रमण पर हुए भुवनेश्वर रवाना

गरियाबंद ,21 सितम्बर। प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना अंतर्गत जलग्रहण घटक के तहत जिला गरियाबंद से टोनही नाला जलग्रहण परियोजना गरियाबंद व खडकानाला जलग्रहण परियोजना देवभोग के 40 प्रशिक्षणार्थी कृषक शैक्षणिक भ्रमण व प्रशिक्षण के लिए 21 सितम्बर को जिला मुख्यालय गरियाबंद से भुवनेश्वर रवाना हुए। 

सहायक संचालक कृषि नरसिंह ध्रुव नेतृत्व में प्रशिक्षणार्थी कृषकों के दल को जिला पंचायत कृषि स्थाई समिति के सभापति लोकेश्वरी नेताम और उप संचालक कृषि संदीप कुमार भोई ने हरी झंडी दिखाकर वाहन को रवाना किया गया। इस दौरान सभापति लोकेश्वरी नेताम की ओर से सभी 40 प्रशिक्षणार्थियों को शुभकमनाये देते हुए प्रशिक्षण प्राप्त कर उन्नत तकनीकियों को अपने अपने जलग्रहण क्षेत्र में अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने कहा कि किसानों को उन्नत तकनीकियों और कृषि संबंधी नई खोज से अवगत कराने के लिए समय-समय पर कृषक प्रशिक्षण व शैक्षणिक भ्रमण कराया जाना चाहिए। 

उप संचालक कृषि संदीप कुमार भोई की ओर से बताया गया कि जिले में दो नई जलग्रहण परियोजना विकासखंड गरियाबंद व विकासखंड देवभोग में संचालित है जिसके प्रथम चरण में जलग्रहण समितियों के अध्यक्ष व किसानों का प्रशिक्षण एक महत्वपूर्ण घटक है, जिसके तहत भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की संस्थान भारतीय जल प्रबंधन संस्थान भुवनेश्वर में 22 से 24 सितम्बर तक तीन दिवसीय जलग्रहण क्षेत्र में जल संचयन व जल प्रबंधन तथा मृदा संरक्षण विषय पर राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। इसके अलावा भुवनेश्वर के जलग्रहण क्षेत्र में भ्रमण करवा कर वहा पर अपनाई जा रही मृदा व जल संरक्षण गतिविधियों व संरचनाओं का अवलोकन करेंगे तथा जल प्रबंधन संस्थान में किये जा रहे नई खोज व तकनीकियों का वहा के वैज्ञानिकों की ओर से प्रशिक्षणार्थियों को अनुसंधान केन्द्र में अवगत कराया जाएगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]