छ्ग के मुख्य सचिव को “आइना ए छत्तीसगढ़” भेंट….

रायपुर।,21 सितम्बर छत्तीसगढ़ के सबसे वरिष्ठ आईएएस, मुख्य सचिव अभिताभ जैन को आज अपनी पाँचवी पुस्तक “आइना ए छत्तीसगढ़” भेंट किया…. अभिताभजी ने कहा कि वे इस कॉलम को जरूर पढ़ते हैं… इसमें कई ऐसी जानकारी मिलती है जो छत्तीसगढ़िया होने के बाद भी मेरे लिये भी नई होती है.. उन्होंने हर सप्ताह लिखे जाने वाले कॉलम को पुस्तक के रूप में प्रकाशित करने पर बधाई भी दी।

वन विभाग के मुखिया को भी पुस्तक भेंट

छ्ग के सबसे वरिष्ठ आईएफएस तथा वन विभाग के मुखिया छोटे भाई राकेश चतुर्वेदी को भी आज “आइना ए छत्तीसगढ़ ” पुस्तक देकर अच्छा लगा… 15सालों से नियमित लिखे जाने वाले इस कॉलम को पुस्तक का स्वरूप देने का आग्रह राकेशजी ने भी किया था

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]