जगदलपुर, 21 सितंबर। नो डाऊट्स अकेडेमी द्वारा शहर के विभिन्न स्कूलों में स्व-आकलन परीक्षा में कक्षा 06 से 12 तक ने लगभग 6500 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। स्व-आकलन परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मैडल एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। पुरस्कार समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बस्तर रोहित व्यास, डिमरापाल आश्रम के संचालक पदम्श्री धर्मपाल सैनी एवं सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ राजेन्द्र पांडे, के विशिष्ट अतिथि में बुधवार को सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रोहित व्यास ने अपने सम्बोधन में विद्यार्थियों को 10 शपथ दिलवाई और कहा कि आप इन बिंदुओं पर अपना ध्यान केंद्रित कर सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
पदम्श्री धर्मपाल सैनी ने बताया कि ऐसे विद्यार्थी जिन्हें अतिरिक्त कक्षाओं की आवश्यकता है, परंतु किसी कारणवश ट्यूशन नहीं जा पा रहे हैं, वे घर बैठे अच्छे अनुभवी शिक्षकों से सभी विषयों की शिक्षा प्राप्त कर सके। इस शुरुआत से उन बच्चों को विशेष लाभ मिलेगा जो बाकी कक्षाओं में अधिक बच्चों की उपस्थिति में सवाल पूछने में संकोच करते थे, अब वे शिक्षको के व्यक्तिगत मार्गदर्शन में न केवल अपनी मूलभूत पढ़ायी में सुधार कर पाएंगे अपितु प्रतियोगी परीक्षाओं में भी अच्छा प्रदर्शन कर पायेंगे।
नो डाऊट्स अकेडेमी की फाउण्डर एवं सीईओ विमला भोल ने बताया कि नो डाऊट्स अकेडेमी एक अभिनव पहल है, जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं द्वारा विद्यालयीन छात्र-छात्राओं को उनके घर पर जाकर ट्यूशन पढ़ाया जाता है, जिससे इन युवाओं को अपनी तैयारी के साथ-साथ आर्थिक लाभ भी मिले। यह स्टार्ट-अप थिंक-बी के सहयोग से युवाओं की सहायता कर रहा है। कार्यक्रम का संचालन ओमकार भोल एवं प्रियंका चोपड़ा द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।
[metaslider id="347522"]