सुकमा, 21 सितंबर। जिला नगर सेनानी और आपदा प्रबंधन टीम के द्वारा जिले के 100 युवाओं को जिसमें पुरुष और महिलाएं दोनों सम्मिलित हैं, को बाढ़, भूकंप, आगजनी, गाज, सड़क दुर्घटना, औद्योगिक दुर्घटना आदि के दौरान आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिला मुख्यालय स्थित लाइवलीहुड कॉलेज में बुधवार को इन युवाओं को संभाग मुख्यालय सहित रायपुर की एसडीआरएफ टीम के ट्रेनर्स एवं मेडिकल स्पेशलिस्ट्स द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक गौतम ने बताया कि जिला प्रशासन के सहयोग से संचालित आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण से प्रशिक्षित युवा भविष्य में जिले में किसी भी प्रकार के आपदा के समय उससे निपटने के लिए तैयार रहेंगे। उन्होंने कहा कि आपदा के समय पर लोगो, को सुरक्षित स्थान पर ले जाने, बचाव कार्य में विविध प्रकार के उपकरण एवं यंत्र का उपयोग करने के साथ ही घायल या पीड़ित व्यक्ति को प्राथमिक उपचार, सीपीआर देना आदि के संबध में प्रशिक्षणार्थियों को विस्तृत से प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसमें आपदा प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रभारी जिला सेनानी सुकमा, एनएस नेताम, संभागीय सेनानी, बस्तर संभाग जगदलपुर एसपी गौतम ने योगदान दिया है।
[metaslider id="347522"]