विशेष साधारण सम्मिलन का आयोजन भी 30 सितम्बर को
कोरबा 21 सितम्बर । पत्रकार गृह निर्माण सहकारी समिति मर्यादित के सदस्यों के निर्वाचन के लिए निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया गया है। मण्डल में दो महिला सदस्यों सहित कुल 11 सदस्यों की भर्ती के लिए 30 सितम्बर को चुनाव आयोजित किया जाएगा। 30 सितम्बर को ही समिति की विशेष साधारण सम्मिलन सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक पत्रकार गृह निर्माण सहकारी समिति मर्यादित कोरबा पंजीयन क्रमांक 81 प्रेस क्लब पर आयोजित की जाएगी। निर्वाचन के लिए श्री एस.के. फ्रेंकलीन को रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है।
रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि जारी निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार 21 सितम्बर को दोपहर 12 बजे 3 बजे तक प्रेस क्लब कोरबा में नामांकन प्रस्तुत किया जाएगा। नामांकन पत्रों की जांच एवं नामांकन पत्रांे की सूची का प्रकाशन 22 सितम्बर को किया जाएगा। 24 सितम्बर दोपहर 12 से 3 बजे तक नामांकन पत्रों की वापसी तथा चुनाव लड़ने वाले अंतिम उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन एवं चुनाव चिन्ह का आबंटन किया जाएगा। मतदान के लिए पोलिंग दल के पहुंचने हेतु 29 सितम्बर की तिथि निर्धारित की गयी है। 30 सितम्बर को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक विशेष साधारण सम्मिलन में चुनाव का आयोजन किया जाएगा।
इसी दिन चुनाव समाप्त होने के एक घण्टा पश्चात मतगणना प्रारंभ की जाएगी। रिक्त पदों पर सहयोजन के लिए एक अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं अन्य सोसायटियों के प्रतिनिधियों तथा अन्य पदाधिकारियों के निर्वाचन की सूचना दो अक्टूबर को जारी की जाएगी। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं अन्य सोसायटियों के प्रतिनिधियों तथा अन्य पदाधिकारियों का निर्वाचन छह अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक किया जाएगा। उपरोक्त सभी कार्यक्रम सोसायटी कार्यालय पत्रकार गृह निर्माण सहकारी समिति मर्यादित कोरबा प्रेस क्लब कोरबा में सम्पन्न किये जायेंगे।
[metaslider id="347522"]