रायपुर , 21 सितंबर। उपसंचालक रोजगार ने बताया कि दिव्यांगजनों को पात्रता प्रमाण-पत्र हेतु जबलपुर जाना पड़ता है। इस परेशानी को देखते हुए विशेष रोजगार कार्यालय (दिव्यांगजनों के नियोजन) रायपुर द्वारा दिव्यांगजनों के लिये उपयुक्तता प्रमाण-पत्र शिविर का आयोजन 22 सितंबर को सुबह 10 बजे से विशेष रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर, सिविल लाइन्स रायपुर में आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के समस्त दिव्यांगजन जिन्होंने किसी व्यवसायिक पाठ्यक्रम प्रवेश परीक्षा जैसे- पीईटी, पीपीटी, पीएटी, प्रीएमसीए, प्रीबीएसी नर्सिंग, प्री एमएससी नर्सिंग, प्री बीएड इत्यादि परीक्षा के उत्तीर्ण होने पर कॉलेज में प्रवेश के समय पात्रता प्रमाण-पत्र हेतु जबलपुर स्थित श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के कार्यालय दिव्यांगजनों के मॉडल केरियर सेंटर से बनवाना होता है। दिव्यांगजनों की सुविधा के लिये विशेष रोजगार कार्यालय रायपुर द्वारा जबलपुर केरियर सेंटर की टीम को आमंत्रित कर पात्रता प्रमाण-पत्र शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में भाग लेने हेतु दिव्यांगजन को स्वयं उपस्थित होना अनिवार्य है। इस शिविर में सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ के दिव्यांगजन भाग ले सकते हैं। शिविर में आवेदक को स्वयं के व्यय पर उपस्थित होना हैं।
शिविर में पात्रता प्रमाण-पत्र हेतु जिला रोजगार पंजीयन कार्ड, जिला चिकित्सा बोर्ड द्वारा जारी दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, शिक्षा एवं आयु से संबंधित प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, मोबाईल नम्बर, जाति प्रमाण पत्र, (यदि आरक्षित श्रेणी से है) तथा पासपोर्ट आकार के 2 फोटो, लाना अनिवार्य है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर- 07714044081 पर संपर्क किया जा सकता है।
[metaslider id="347522"]