स्टेडियम में पवेलियन के नाम का अनावरण करते समय युवराज खुद स्टेडियम में मौजूद थे। पीसीए ने टैरेस ब्लॉक का नाम बदलकर हरभजन के नाम पर जबकि स्टेडियम के नॉर्थ पवेलियन का नाम युवराज के नाम पर रखा है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज मोहाली के आईएस बिंद्रा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) ने इस मुकाबले के शुरू होने से पहले अपने दो स्टैंड का नाम हरभजन सिंह और युवराज सिंह के नाम पर रखा है। मुकाबले से पहले स्टैंड का नए नाम का अनावरण किया गया। पीासीए ने दोनों खिलाड़ियों के नाम के सम्मान में इन दोनों दिग्गजों के नाम पर पवेलियन का नाम रखा है। युवराज और हरभजन 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 विश्व कप विजेता भारतीय टीम के सदस्य रह चुके हैं।
स्टेडियम में पवेलियन के नाम का अनावरण करते समय युवराज खुद स्टेडियम में मौजूद थे। पीसीए ने टैरेस ब्लॉक का नाम बदलकर हरभजन के नाम पर जबकि स्टेडियम के नॉर्थ पवेलियन का नाम युवराज के नाम पर रखा है। युवराज और हरभजन दोनों अपने करियर के शुरुआती दिनों में इस स्टेडियम में काफी क्रिकेट खेले हैं।
[metaslider id="347522"]