मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बालोद विधानसभा क्षेत्र के गुरुर में भेंट मुलाकात स्थल पर पहुंचे

रायपुर, 20 सितम्बर ।

पूजा-अर्चना कर भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरूआत की।छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा-अर्चना कर भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरूआत की।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सम्बोधन आरम्भ।
आज आप सभी के बीच आकर बहुत अच्छा लग रहा है।

आज आप सभी के बीच आकर बहुत अच्छा लग रहा हैसरगुजा और बस्तर से भेंट मुलाकात की शुरुआत की। मरवाही भी गए, रायगढ़ भी गए।
सबसे मुलाकात हो रही है। हमारी योजनाओं का लाभ आपको मिल रहा है या नहीं, यह जानने आया हूँ।
आपकी समस्या सुनूंगा और समाधान का प्रयास करूँगा। इसलिए सभी अधिकारियों को भी लाया हूँ।
किसानों से किया वायदा निभाया।

सबने कहा कि दीवाली के पहले तीसरा किश्त दे दें।सबने कहा कि दीवाली के पहले तीसरा किश्त दे दें।
हम 15 अक्टूबर को यह देंगे।
सब नियम से चलते हैं। नियम में नहीं है तो संभव नहीं
अश्वनी किसान हूँ। शुद्ध किसान हूँ। धनेली से हूँ। साहब आप बहुत अच्छा हव। चना के मुआवजा दिलवा देव। पटवारी के गलती हे।

पंचनामा ल नई भेजिस।
एसडीएम से मुख्यमंत्री ने पूछा, ऐसा क्यों।
एसडीएम ने बताया कि गांव में जांच दल में क्षति नहीं पाई गई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सब नियम से चलते हैं। नियम में नहीं है तो संभव नहीं। पूरी जांच हुई है।

अब खुश हो जाइए एक हफ्ते में भुगतान हो जाएगा
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को भेंट-मुलाकात के दौरान एक ग्रामीण जगदीश ने बताया कि समिति से धान का पैसा मिलने में समस्या हुई है। 
कलेक्टर ने बताया कि ये मुझसे मिले, समिति का इशु  था, सॉल्व हो गया है। एक हफ्ते में भुगतान हो जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा, अब खुश हो जाइए।

चाहे 10 लाख हो या 20 लाख लगे। बेटे का इलाज कराएंगे।

हेमंत कुमार ने बताया कि मेरे बेटे को मस्कुलर डिस्ट्रॉफी है। चिरायु से इलाज हुआ है। बच्चे को बाहर इलाज करा दीजिये।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि चाहे 10 लाख हो या 20 लाख लगे। बेटे का इलाज कराएंगे।

 गुरुर नगर भ्रमण के दौरान नागरिकों ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का तिलक लगाकर, माला पहनाकर और गुलदस्ते भेंट कर हार्दिक स्वागत किया।
 गुरुर नगर भ्रमण के दौरान नागरिकों ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का तिलक लगाकर, माला पहनाकर और गुलदस्ते भेंट कर हार्दिक स्वागत किया।
माला पहनाकर और गुलदस्ते भेंट कर हार्दिक स्वागत किया।
 गुरुर नगर भ्रमण के दौरान नागरिकों ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का तिलक लगाकर

गुलदस्ते भेंट कर हार्दिक स्वागत किया।गुरुर नगर भ्रमण के दौरान नागरिकों ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का तिलक लगाकर, माला पहनाकर और गुलदस्ते भेंट कर हार्दिक स्वागत किया।

पूरे देश में देख लीजिए। फसल का इतना अच्छा रेट नहीं मिला।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में किसानों को उनकी मेहनत का का सबसे ज्यादा मूल्य दिया जा रहा है। धान का निर्धारित समर्थन मूल्य के अलावा राजीव गांधी किसान न्याय  योजना के माध्यम से भी किसानों को लाभान्वित किया जा रहा है।
बहुत जागरूक हैं
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राशन कार्ड के हितग्राहियों से चर्चा की
हितग्राही ने सभी सामानों का  रेट  बताया। कहा कि बढ़िया लाभ मिल रहा है।आप गैस सिलिंडर के कीमत कम कर दो।
मुख्यमंत्री ने पूछा कि इसकी कीमत कौन तय करता है बताओ।
ग्रामीणों ने बताया, केंद्र से।
मुख्यमंत्री ने कहा, बहुत जाग

बेटी को साइकिल देंगे
गोठान जुड़कर आर्थिक स्वावलंबन की दिशा में आगे बढ़ें
दानेश्वरी ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनके पति का देहांत हो चुका है और वे तीन बच्चों की परवरिश कर रही हैं।बेटी को साइकिल चाहिए। दानेश्वरी ने बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति भी कमजोर है ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बेटी को साइकिल देंगे । 
मुख्यमंत्री ने दानेश्वरी को गोठान से जुड़कर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ आर्थिक स्वावलंबन की दिशा में आगे बढ़ने का सुझाव दिया।