CG Crime : देर रात पुलिस की ऑनलाइन सट्टेबाजों पर बड़ी छापेमारी, सभी 25 आरोपी स्कूल-कॉलेज के छात्र

रायपुर, 20 सितम्बर रायपुर शहर में कल देर रात पुलिस ताबड़तोड़ एक्शन मोड में दिखी। राजधानी में देर रात 3 स्थानों पर पुलिस ने छापेमारी की हैं । बता दें की इस छपेमारी में ऑनलाइन एप के माध्यम से सट्टा-जुआ खिलाने वाले गिरोह और उससे जुड़े अपराधियों को धरदबोचा हैं।

अब तक मिली जानकारी के अनुसार राजधानी में किराए के मकानों से सट्टा संचालित करने वाले 1 नाबालिक समेत 25 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ़्तार किया हैं। इस पूरे छापेमार कार्रवाई में 23 नग मोबाइल फोन,3 लैपटॉप, रजिस्टर, नगदी सहित करोड़ो की सट्टा-पट्टी जब्त की गई हैं। महादेव, रेड्डी एना, लेज़र बुक, टाइगर समेत 100 से अधिक ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाली वेबसाइट का भी रायपुर पुलिस ने खुलासा किया हैं।

पैसों का लालच देकर दूसरे के बैंक एकाउंट से ट्रांजेक्शन करने वाले सैकड़ो बैंक एकाउंट का भी खुलासा हुआ है। बता दें की सूत्रों के हवाले से यह खबर सामने आ रही हैं की प्रदेश के दूसरे जिलों में भी हो सकती है बड़ी कार्यवाही। लोगो को अपना शिकार बनाने के लिए सोशल मीडिया साइट्स का उपयोग करते थे। व्हाट्सएप,इंस्टाग्राम, टेलीग्राम से ढूंढते थे ग्राहक।

इस मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह है की सभी गिरफ़्तार आरोपी स्कूल-कॉलेज के छात्र हैं।