जगदलपुर, 19 सितंबर। महावीर भवन में आयोजित नि:शुल्क दिव्यांग शिविर में दिव्यांगों को निशुल्क कृत्रिम पैर, कृत्रिम हाथ, ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर सहित अन्य कृत्रिम अंग दिया जा रहा है।इस शिविर में ऑटो चालक किशन सिंह ठाकुर निवासी गुरु गोविंद सिंह वार्ड जिनके पैर नहीं है को भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा इस शिविर में लाकर अपना योगदान प्रदान किया। भाजपा के बिलासपुर संभाग प्रभारी किरण देव ने इस अवसर पर कहा कि मानव सेवा ही माधव सेवा का अनुपम उदाहरण है। लोगों को नई जिंदगी देना ही अपना परम धर्म होना चाहिए। नि:शुल्क दिव्यांग शिविर के आयोजन समिति के सभी सदस्यों को मैं धन्यवाद प्रेषित करता हूं।
गवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर, भारतीय जैन संघठना छत्तीसगढ़ एवं जे.एन चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में नि:शुल्क दिव्यांग शिविर का आयोजन महावीर भवन में 19 सितंबर से 22 सितंबर तक किया गया है। विशेष सहयोगी के रुप में समाज कल्याण विभाग, सकल जैन समाज जगदलपुर एवं जैन कुशल संगठन जगदलपुर द्वारा कार्य किया जा रहा है।इस दौरान आयोजन समिति के मदन लाल पारख,भंवर बोथरा, विवेक सिंह, जयेश बरडिय़ा, अनिल लुक्कड़, शेखर मालू, समीर जैन सहित भाजपा के योगेंद्र पांडे, वेदप्रकाश पांडे, नरसिंह राव, सुरेश गुप्ता, संग्राम सिंह राणा, प्रकाश झा, मनोज पटेल, सुरेश कश्यप, अमर झा एवं योगेश ठाकुर सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।
[metaslider id="347522"]