गुणवत्ता के साथ अंतिम घर तक पेयजल सुविधा की करें व्यवस्था- कलेक्टर

0.कलेक्टर ने जल जीवन मिशन योजना के कार्यों की समीक्षा हेतु ली बैठक

कोण्डागांव, 19 सितम्बर 2022/ सोमवार को कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने हर घर तक पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए चलाई जा रही जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक आयोजित की। इस बैठक में कलेक्टर द्वारा सभी ग्रामों में जल जीवन मिशन के कार्यों की ग्रामवार समीक्षा की। जिसमें उन्होंने कार्यों को जल्द से जल्द समाप्त कर हर घर तक पेयजल उपलब्ध कराने एवं सभी निर्माणों में गुणवत्तापूर्ण कार्य करने को कहा। उन्होंने जनवरी में कार्यादेश जारी किए गए सभी कार्यों को अक्टूबर तक पूर्ण कर उसमें शत प्रतिशत घरों को शामिल करते हुए उसमें सोलर पम्पों की स्थापना के साथ पूर्ण करने को कहा।

बैठक में कलेक्टर ने ऐसे गांव जहां कार्य पूर्ण हैं वहां विभागीय अनुविभागीय अधिकारियों को कार्य की जांच कर पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करने एवं गांवों में एक भी घर छूटने पर कार्य को पूर्णता प्रमाण पत्र जारी ना करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने जिले में अब तक के जल जीवन मिशन कार्यों की प्रगति की सराहना करते हुए वर्षा के कारण रुके कार्यों को वर्षा ऋतु के बाद तेजी से समय सीमा के भीतर पूर्ण कराने को कहा। उन्होंने तय समय सीमा में कार्य ना करने वाली एजेंसियों पर पेनाल्टी लगाने के भी निर्देश दिए।

उल्लेखनीय है कि कोंडागांव में 83 ग्रामों में रेट्रोफिटिंग एवं 493 ग्रामों में एकल ग्राम योजना के तहत घर-घर तक पेयजल पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। जिसमें से 21 गांवों में कार्य पूर्ण कर टेस्टिंग का कार्य प्रगति पर है शेष में 25 प्रतिशत से अधिक कार्यों में कार्य लगभग पूर्णता को प्राप्त कर रहे हैं। इस बैठक में कार्यपालन अभियंता हरिसिंह मरकाम, एसडीओ डीसी नोरनोरे, वीरेंद्र पाण्डेय सहित सभी उपअभियंता, तकनीकी सलाहकार एवं संबंधित एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]