0.एसपीसी के छात्र छात्राओं को दिया गया इनडोर प्रशिक्षण
0.एसडीओपी. कुरूद द्वारा भी छात्र छात्राओं को दि गया सायबर अपराध की जानकारी
पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रशांत ठाकुर के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में आज शास.माध्य. शाला मगरलोड में “स्टूडेंट पुलिस कैडेट के छात्र छात्राओं को एसपीसी का इनडोर क्लास लिया गया एवं ” (एसपीसी)के छात्र छात्राओं द्वारा शपथ भी लिया गया।जिसमें पुलिस द्वारा इनडोर की ट्रेनिंग दी गई एवं छात्र,छात्राओं को एवं आउटडोर के बारे में जानकारी दी गई।एसडीओपी कुरूद द्वारा सायबर क्राईम, चीटफण्ड,एटीएम फ्राड, फर्जी बैंक के काँल, लैगिक अपराध, पाक्सो एक्ट,जे.जे.एक्ट,बच्चों एवं महिलाओं से संबंधित अपराध के संबंध में जानकारी दी गई।स्कुल छात्र छात्राओं को बताया गया की आपको हमेशा अपराध एवं अपराधो की रोकथाम के प्रति जागरूक रहना चाहिए,एवं जिस चीज को हम दुसरो को करने के लिए बोलते हैं पहले अपने में आत्मसात करें फिर हम दुसरे को करने बोलें।
धमतरी पुलिस द्वारा (एसपीसी)स्टुडेंट पुलिस कैडेट बनाने एवं लगातार छात्र छात्राओं को जागरूक करने के प्रयास किये जा रहे हैं।आज के इनडोर ट्रेनिंग एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम में एसडीओपी. कुरूद अभिषेक केशरी,प्रिसिंपल एच.आर.ढिढिकर, एस.आर.कुर् एवं एएसआई.रामावतार राजपूत,एएसआई, राजश्री तुर्रे,प्रआर.अमिता सोनी, आरक्षक सुजय मंडल,केशराम साहू,योगेश साहू ,आरक्षक विनोद राय एवं अधिक संख्या मे स्कूल के छात्र छात्राएं उपस्थित थे।