सीएम भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात स्थल पर पहुंचे

बालोद,18 सितम्बर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel)भेंट-मुलाकात (meet meet)स्थल पर पहुंचे। यहां अपनी बात शुरू करने से पहले उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा उत्साह ल कम करहु तभे तो गोठियाहु”। उन्होंने कहा कि पहले चरण में मैं बस्तर और सरगुजा, गौरेला पेंड्रा मरवाही गया फिर रायगढ़, अब आपके पास गया हूँ।

मुख्यमंत्री(CM) ने कहा कि आज आपके बीच आकर बहुत खुशी हो रही है। बेलौदी में भेंट-मुलाकात(Meet meet) में आकर अच्छा लग रहा है। मैं जानने आया हूँ कि आप सभी को योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं, जिस पर सबने एक स्वर में कहा – मिल रहा है।कबीर को उद्धृत करते हुए उन्होंने कहा कि निंदक नियरे राखिये। मैं जानना चाहता हूं कि क्या कमी रह गई है उसे भी दूर करेंगे।

इसे पहले उन्होंने बाज़ार चौक पहुंचकर ग्रामीणों की आस्था का केन्द्र शीतला मन्दिर एवं दुर्गा मंदिर पहुंचकर प्रदेशवासियों की खुशहाली और प्रगति के लिए पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। ग्रामीणों ने बताया कि यह शीतला मंदिर 70-75 साल प्राचीन है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मंदिर के पुजारी को पूजा के उपरांत पीत वस्त्र भेंट किये।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]