बिना सिम कार्ड लगाए इस्तेमाल करें नंबर; अपने जियो, एयरटेल और Vi सिम को ऐसे बनाएं e-SIM

अगर आप कोई प्रीमियम स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो उसमें फिजिकल सिम कार्ड लगाए बिना आप नंबर इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा e-SIM फंक्शनैलिटी की मदद से संभव हो सका है। यूजर्स इस फंक्शनैलिटी की मदद से बिना सिम कार्ड लगाए कोई नंबर इस्तेमाल कर सकते हैं। खास बात है कि आप अपने मौजूदा फिजिकल सिम कार्ड को भी e-SIM में बदल सकते हैं और इससे जुड़ी प्रक्रिया बेहद आसान है।

भारत में e-SIM फंक्शनैलिटी दूसरे देशों जितनी लोकप्रिय नहीं है, लेकिन टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स इसका विकल्प दे रहे हैं। आप नया e-SIM लेने के अलावा मौजूदा फिजिकल सिम कार्ड को e-SIM में बदल सकते हैं। आइए जानते हैं कि अलग-अलग टेलिकॉम कंपनियों के साथ इसकी प्रक्रिया क्या है। 

एयरटेल
अगर आप एयरटेल यूजर हैं तो सबसे पहले “eSIM<स्पेस>रजिस्टर्ड ईमेल ID” लिखकर 121 पर SMS भेजना होगा। आपको इसी नंबर से मेसेज आएगा, जिसके जवाब में “1” भेजकर आपको कन्फर्म करना होगा कि आप e-SIM इस्तेमाल करना चाहते हैं। इसके बाद आपको एयरटेल रिप्रेजेंटेटिव से कॉल पर बात करनी होगी, जिससे पहचान कन्फर्म की जा सके और e-SIM का QR कोड रजिस्टर्ड ईमेल ID पर भेज दिया जाएगा। यह QR कोड स्कैन करने के बाद आप e-SIM का इस्तेमाल शुरू कर सकेंगे। रिलायंस जियो यूजर्स को अपने डिवाइस की सेटिंग्स में जाकर 32 अंकों का EID और 15 अंकों का IMEI नंबर नोट करना होगा।

इसके बाद आपको “GETESIM<स्पेस><32 अंकों का EID><स्पेस><15 अंकों का IMEI>” लिखकर 199 पर मेसेज करना होगा। इसके बाद SMS और रजिस्टर्ड ईमेल ID पर 19 अंकों का वर्चुअल e-SIM नंबर भेज दिया जाएगा। अब “SIMCHG<स्पेस><19 अंकों का e-SIM नंबर>” लिखकर 199 पर SMS भेजना होगा। करीब दो घंटे में e-SIM रिक्वेस्ट प्रोसेस होने के बाद कन्फर्मेशन मेसेज आ जाएगा। Vi यूजर्स को अपने नंबर से “eSIM<स्पेस>रजिस्टर्ड ईमेल ID”  लिखकर 199 पर मेसेज भेजना होगा। अगले मेसेज पर कन्फर्मेशन देने के बाद यूजर्स को रजिस्टर्ड ईमेल ID पर eSIM का QR कोड भेज दिया जाएगा। इस QR कोड की मदद से डिवाइस की नेटवर्क सेटिंग्स में जाकर eSIM का इस्तेमाल शुरू किया जा सकेगा और फिजिकल सिम कार्ड नहीं लगाना होगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]