World Greatest Book Of Record : मनीष अग्रवाल ने जिले का नाम किया रोशन, बिना देखे केकुलेटर चलाने के लिए ग्रेटेस्ट बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज

कोरबा, 18 सितम्बर।World Greatest Book Of Record: छत्तीसगढ़ प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेश कोषाध्यक्ष,मारवाड़ी युवा मंच दर्री जमनीपाली के संस्थापक अध्यक्ष, विभिन्न सामाजिक पदो पर नियुक्त, समाजसेवी दर्री निवासी मनीष अग्रवाल के नाम बिना देखे केकुलेटर चलाने के लिए ग्रेटेस्ट बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज हुआ ।

मनीष अग्रवाल की यह कला कब इस विश्व रिकॉर्ड के रूप में तब्दील हो जाएगी उन्हें भी पता नहीं था,उनके केकूलेटर चलाने की गति वो बिना देखे,और लोगो से बात करते हुए की चर्चा पूरे क्षेत्र में होती रहती है,कई लोग दूर दूर से उनकी इस कला को देखने के लिए उनके दुकान आते है,मनीष अग्रवाल केलकुलेटर से संबधित कई वीडियो सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल होते रहे है,पूरे भारत में सभी वर्ग के लोगों द्वारा इसे देखा गया है और अद्भुत कला की काफी प्रशंसा की जा रही है,मनीष का नाम कई जगहों में केलकुलेटर के नाम से प्रसिद्ध है।

मनीष अग्रवाल ने बताया कि वे पहले केलकुलेटर तेजी से चलाते थे,फिर बिना देखे उससे भी तेज गति से चलाने लग गए,बाद में उन्हें खुद अहसास हुआ कि वाकई में यह कला अन्य की अपेक्षा काफी अलग है,कई लोकल न्यूज चैनल पेपर में मनीष की इस खबर को प्रकाशित किया है,इस विश्व रिकॉर्ड जैसी बड़ी उपलब्धि का श्रेय उन्होंने अपने दिवंगत माता पिता को दिया,उन्हीं के आशीर्वाद से सबकुछ संभव हो पाया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]