मिर्च की खेती से किसानों की जीवन में आई खुशहाली

बीजापुर ,17सितम्बर। ग्राम चंदूर में किसानों की ओर से पूर्व में लगभग 80-85 एकड़ में वर्षा आधारित मूंग की खेती की जाती थी, जिसके कारण कृषकों का फसल उत्पादन व रकबा हर वर्ष प्रभावित होता था। परंतु जिला प्रशासन के अभिनव प्रयास से डीएमएफ  मद से सामूहिक खेती के लिए लगभग 85 एकड़ में मिर्च की खेती के लिए फेंसिंग किया गया है, जिसमें 35 कृषक सम्मिलित हैं। 

कृषकों को डीएमएफ  मद की ओर से ही समूहों में सिंचाई हेतु बोरवेल, पंप, ड्रिप लाईन व मल्चिंग की सुविधा दी गई है। पहले मूंग की खेती करने पर कृषकों को प्रति एकड़ लागत लगभग 5 से 6 हजार होती थी व उसके विरूद्ध आय लगभग 20 से 25 हजार प्राप्त होती थी। जोकि बहुत कम थी, वर्तमान में मिर्च की खेती के द्वारा कृषकों को प्रति एकड़ लागत 30 से 40 हजार व आय लगभग 1 लाख 25 हजार तक हुई। पिछले वर्ष की सफलता सेे सभी किसान अत्यंत उत्साहित है व इस सफलता को ध्यान में रखते हुए इस बार भी भारी उत्साह के साथ मिर्च की खेती के लिए तैयारी कर रहे हैं। साथ-साथ पड़ोसी ग्रामों के किसान भी मिर्च की खेती करने हेतु उत्साहित हुए हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]