इंडियन स्वच्छता लीग,स्वच्छता के प्रति जागरूक करने निकली युवाओं की महारैली

0.महापौर, सभापति व आयुक्त सहित जनप्रतिनिधिगण शामिल हुए रैली में

0.पोड़ीबहार तालाब परिसर व मुक्तिधाम में किया गया विशेष सफाई का कार्य

कोरबा 17 सितम्बर (वेदांत समाचार)। आमनागरिकों को स्वच्छता व साफ-सफाई के प्रति जागरूक करने आज घंटाघर से पोडीबहार तालाब तक युवाओं, नागरिकों एवं स्वयंसेवी संगठनों की महारैली निकाली गई। महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्यामसुंदर सोनी, आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय सहित जनप्रतिनिधिगण रैली में शामिल हुए तथा लोगों से स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने, प्रतिबंधित प्लास्टिक से बनी सामग्रियों का उपयोग न करने, कचरा सार्वजनिक स्थानों, सड़क, नाली में न फेकने की अपील की। रैली समापन के पश्चात पोड़ीबहार तालाब परिसर में एवं वहॉं पर स्थित मुक्तिधाम में महापौर, सभापति, आयुक्त व जनप्रतिनिधियों तथा स्वयंसेवी संगठन के सदस्यों ने साफ-सफाई का कार्य भी किया। इसके पूर्व रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।


आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित इंडियन स्वच्छता लीग के तहत नगर पालिक निगम केारबा द्वारा आज प्रातः 08 बजे घंटाघर कोरबा से निहारिका सुभाष चौक होते हुए पोड़ीबहार तालाब तक महारैली का आयोजन किया गया, इस महारैली में नगर के युवागण, एन.एस.एस. व एन.सी.सी. के कैडेट, रोटरी क्लब के सदस्यगण, नगर निगम कोरबा के अधिकारी कर्मचारी तथा विभिन्न स्वयंसेवी संगठन के सदस्य व काफी संख्या में शहरवासी शामिल हुए। इस रैली के माध्यम से आमनागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने, अपने शहर को साफ-सुथरा रखने, घरों व प्रतिष्ठानों, दुकानों से निकले कचरे को सार्वजनिक स्थान, सड़क, नाली में न डालने, अपशिष्ट को डोर-टू-डोर संग्रहण हेतु पहुंचने वाले सफाई रिक्शा व वाहन में ही देने, प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग न करने की अपील की गई।

इस मौके पर एम.आई.सी.सदस्य संतोष राठौर, सपना चौहान, सुखसागर निर्मलकर, प्रदीप जायसवाल, अपर आयुक्त खजांची कुम्हार, रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ.बी.बी.बोडे, डॉ. प्रिंस जैन, डॉ.संजय अग्रवाल, विक्रम अग्रवाल, पारस जैन, एन.एस.एस. के जिला संगठक वाई.पी.तिवारी, जोन कमिश्नर ए.के.शर्मा, आर.के.माहेश्वरी, एम.एन.सरकार, विनोद शांडिल्य, भूषण उरांव, अखिलेश शुक्ला, तपन तिवारी, उपायुक्त बी.पी.त्रिवेदी एवं पवन वर्मा, संपदा अधिकारी श्रीधर बनाफर, राजस्व अधिकारी अशोक बनाफर, वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक सुनील वर्मा, योगेश राठौर, प्रकाश चन्द्रा, रघुराज सिंह, अनिरूद्ध सिंह आदि के साथ काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

मिलकर बनाएंगे स्वच्छ कोरबा-स्वस्थ कोरबा

इस अवसर पर महापौर राजकिशोर प्रसाद ने महारैली को संबोधित करते हुए कहा कि हम नगर के युवाओं सार्वजनिक, स्वयंसेवी व व्यवसायिक संगठनों तथा समस्त शहरवासियों के सहयोग से अपने कोरबा शहर को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाएंगे तथा स्वच्छ कोरबा-स्वस्थ कोरबा के सपने को साकार करेंगे। उन्होने आमनागरिकों से अपील करते हुए कहा कि शहर को साफ-सुथरा बनाने में सभी सहयोग दें, कचरा सार्वजनिक जगहों पर न डाले, प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग न करें, निगम द्वारा डोर-टू-डोर अपशिष्ट संग्रहण की व्यवस्था संचालित है, अतः कचरे को सफाई रिक्शे में ही दें, स्वच्छता के क्षेत्र में अपने कोरबा शहर को नम्बर-1 स्थान पर स्थापित करने में अपनी सहभागिता प्रदान करें।

स्वच्छता के प्रति जागरूक करना आयोजन का प्रमुख उद्देश्य

इस अवसर पर आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय ने कहा कि आमनागरिकों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक करना तथा सबकी जागरूकता व सहयोग से शहर को साफ-सुथरा रखना, इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य है। उन्होने कहा कि स्वच्छता हम सबकी व्यक्तिगत व सामाजिक जिम्मेदारी है, स्वच्छता से ही कोरबा शहर की सुंदरता है, अतः हम सभी को इस दिशा में पूरी गंभीरता व निष्ठा के साथ अपने-अपने दायित्व का निर्वहन करना आवश्यक है। उन्होने आमजन से अपील करते हुए कहा कि आईए हम संकल्प लें कि कचरे को सार्वजनिक स्थान पर नहीं डालेंगे, प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे तथा अपने कोरबा शहर को साफ-सुथरा बनाने में अपना पूरा-पूरा सहयोग देंगे।

किया गया विशेष सफाई कार्य

घंटाघर से प्रारंभ होकर महारैली पोड़ीबहार तालाब पर जाकर समाप्त हुई, वहॉं पर महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्यामसुंदर सोनी एवं आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय सहित जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संगठन के सदस्यों, एन.एस.एस., एन.सी.सी. के कैडेट्स एवं नगर निगम कोरबा के अधिकारी कर्मचारियों ने पोडीबहार तालाब परिसर तथा वहॉं पर स्थित मुक्तिधाम में एक अभियान के रूप में साफ-सफाई का काय किया तथा आम लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]