बड़ी खबर : पूर्णकालिक डीजीपी बने IPS अशोक जुनेजा…

रायपुर ,17 सितम्बर। आईपीएस अधिकारी अशोक जुनेजा प्रभारी पुलिस महानिदेशक से अब पूर्णकालिक पुलिस महानिदेशक बन गए हैं। यूपीएससी से हरी झंडी मिलने के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने उनका आदेश जारी कर दिया है। जुनेजा पिछले साल अक्टूबर में डीएम अवस्थी की जगह प्रभारी डीजीपी बनाए गए थे।

जुनेजा 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। पुलिस महकमे के प्रमुख बनाए जाने के बाद भी यूपीएससी से कन्फर्म नहीं होने की वजह से उन्हें पूर्णकालिक डीजीपी याने 80 हजार का स्केल नहीं मिल पाया था। जुनेजा प्रभारी डीजीपी जरूर थे मगर उनकी मूल पोस्टिंग छत्तीसगढ़ आर्म्स फोर्सेज थी।

अशोक जुनेजा का अगले साल जून में रिटायरमेंट था। याने ठीक विधानसभा चुनाव से पहले सरकार को नया डीजीपी अप्वाइंट करना पड़ता। लेकिन, आदेश निकालने के दिन से उनका दो बरस का कार्यकाल मिल गया है। लिहाजा अब वे विधानसभा और उसके बाद लोकसभा का चुनाव करवाकर अगस्त 2024 में रिटायर होंगे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]