Cheetah Live Updates: चिनूक हेलिकॉप्टर से नेशनल पार्क लाए गए चीते

भारत का 70 साल का इंतजार आज खत्म हुआ। शनिवार सुबह 7.55 बजे नामीबिया से स्पेशल फ्लाइट 8 चीतों को भारत लेकर आई। 24 लोगों की टीम के साथ चीते ग्वालियर एयरबेस पर उतरे।यहां से चिनूक हेलिकॉप्टर के जरिए इन्हें कूनो नेशनल पार्क लाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( prime minister) ग्वालियर पहुंच गए हैं। यहां से वे भी कूनो के लिए रवाना होंगे। प्रधानमंत्री तीन बॉक्स खोलकर चीतों को कूनो में क्वारंटीन बाड़े में छोड़ेंगे।

CM बोले, ये एक ऐतिहासिक कदम

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, मप्र के लिए इससे बड़ा कोई तोहफा नहीं। देश में चीते विलुप्त हो गए थे और इन्हें फिर से बसाना एक ऐतिहासिक कदम है। यह इस सदी की सबसे बड़ी वन्यजीव घटना है। इससे मध्यप्रदेश में पर्यटन को तेजी से बढ़ावा मिलेगा।