स्वच्छता ही सेवा 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक

दंतेवाड़ा ,16 सितम्बर। स्वच्छता ही सेवा 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता को प्रोत्साहित करने के लिए स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें जिला व विकासखंड स्तर पर अभियान का शुभारंभ किया गया है। जिसमें विभिन्न गतिविधियां (श्रमदान, स्वच्छता रैली, स्वच्छता शपथ, हाथ धुलाई) आदि का आयोजन करते हुए स्वच्छग्राही समूहों की ठोस व तरल अपशिष्ट आंकलन के लिए सर्वेक्षण, गांवों में जागरूकता अभियान, कचरे की सफाई के लिए आयोजन निर्माण, गांवो के सार्वजनिक स्थलों की सफाई, कचरे के उचित निपटान, गंदे पानी उचित निपटान, सोख्ता गढे का निर्माण व सफाई, जल स्त्रोतों के समीप पौधा रोपण, धार्मिक व पर्यटन स्थलों की साफ-सफाई सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध गोबर गैस संयंत्रों की मरम्मत, स्कूलों में प्रतियोगिताओं जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]