बिलासपुर, 16 सितंबर। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता व मस्तूरी विधायक डॉ कृष्णमूर्ति बांधी ने 12 जातियों में मात्रात्मक गलती को सुधार कर अनुसूचित जनजाति में शामिल किए जाने केंद्र सरकार के निर्णय के लिए मोदी सरकार का आभार जताया है।उन्होंने कहा कि, राज्य के मुख्यमंत्री बेवजह इसमें श्रेय लेने का प्रयास कर रहे हैं। बांधी के मुताबिक, पूर्व में डॉक्टर रमन सिंह की सरकार में इस मामले में पहल की गई थी जिसका परिणाम अब आया है। आदिवासियों की 12 जातियों में तकनीकी त्रुटि को दूर करते हुए केंद्र सरकार ने उन्हें पूरी तरह से अनुसूचित जनजाति वर्ग में शामिल करने की घोषणा कर दी है। इस मामले को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीते दिनों केंद्र सरकार को भेजे गए पत्र का हवाला देते हुए इसे अपनी उपलब्धि में गिनाया और कहा कि कांग्रेस सरकार के प्रयास से ही यह संभव हुआ है।
बांधी ने भूपेश बघेल पर श्रेय लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि,मुख्यमंत्री रहते उन्होंने सिर्फ पत्र लिखा जबकि इसके पहले तमाम प्रक्रियाएं भाजपा से जुड़े तमाम वरिष्ठ आदिवासी नेताओं द्वारा पूरी की गई थी। श्री बांधी ने कहा कि भूपेश बघेल ने सिर्फ पत्र लिखा हैं उन्होंने एक भी बार इस संबंध में प्रधानमंत्री से मुलाकात नहीं की है।
[metaslider id="347522"]