Vedant Samachar

BREAKING NEWS:बांध के किनारे चल रहा था जुआ, पुलिस के हत्थे चढ़े 12 जुआरी…

Vedant Samachar
1 Min Read

राजनांदगांव,07अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार) : डोंगरगांव थाना पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम मारगांव के पास एक बांध के किनारे 52 पत्ती ताश पर जुआ खेल रहे 12 जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ लिया. रेड के दौरान पुलिस ने मौके से 1.39 लाख रुपये नकद, 12 मोटरसाइकिल, और 11 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश पर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा व अनुविभागीय अधिकारी दिलीप सिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन में की गई.

टीम का नेतृत्व प्रशिक्षु ईशु अग्रवाल, थाना प्रभारी अवनीश कुमार श्रीवास और थाना लालबाग की संयुक्त टीम ने किया. सभी आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिबंध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्रवाई की गई है.

ये आरोपी हुए गिरफ्तार

  1. विवेक कुमार (डोंगरगांव)
  2. अनुप कुमार (महराजपुर)
  3. आनंद शर्मा (राजनांदगांव)
  4. प्रेमलाल डोंगरे (गाताटोला)
  5. जितेंद्र सेन (डोंगरगांव)
  6. विकास सतनामी (अर्जुनी)
  7. विकास मेश्राम (राजनांदगांव)
  8. चंदूराम ठाकुर (गिदर्री)
  9. चंद्रकांत लरिया (बलदेवबाग)
  10. लम्बोदर सोनी (गैंदाटोला)
  11. रोशन कुंवर (डोंगरगांव)
  12. अशोक सिन्हा (तुलसीपुर, राजनांदगांव)

इसके अलावा, मौके से फरार चार अन्य आरोपियों- गोलू सिन्हा (कोकपुर), विनोद राय (अर्जुनी), लल्लू यादव (मोतीपुर) और शिवा सिन्हा (ममतानगर, राजनांदगांव) के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है.

Share This Article