Vedant Samachar

Accident News:अज्ञात ट्रैक्टर ने युवक को रौंदा, हालत गंभीर, ट्रैक्टर चालक फरार….

Vedant Samachar
1 Min Read

जांजगीर-चांपा,07 अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार) । जिले में यातायात व्यवस्था की लचर हालत एक बार फिर सामने आई है। बेखौफ वाहन चालकों के कारण लगातार सड़क हादसों में इज़ाफा हो रहा है, लेकिन जिम्मेदार प्रशासन अब तक मौन है।

ताजा मामला शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के ग्राम सलखन का है, जहां मुख्य मार्ग पर एक अज्ञात ट्रैक्टर ने राह चलते युवक को कुचल दिया। घटना इतनी भयावह थी कि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।

सूचना मिलते ही घायल युवक के परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे। युवक को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, शिवरीनारायण थाना पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने की घटनाएं आम हो गई हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। हादसे के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर ट्रैक्टर और चालक की पहचान करने में जुटी हुई है।

Share This Article