जश्न-ए-मैक मेनिया में शामिल हुए हास्य कवि पद्मश्री डॉ सुरेंद्र दुबे

रायपुर ,15 सितम्बर जेसीआई रायपुर MAIC यूनाइटेड ने 9 से 15 सितंबर तक नमस्ते जेसीआई सप्ताह MAIC मेनिया मनाया गया, जिसमें बुनियादी शिष्टाचार पर प्रशिक्षण, खेल दिवस, ईमानदारी की दुकान, वृक्षारोपण अभियान, ई-कचरा पर संगोष्ठी तथा सांस्कृतिक इत्यादि गतिविधियां आयोजित की गई। जिसमें जेसीआई सप्ताह के प्रभारी जेसी सुहानी खंडेलवाल और सह -प्रभारी जेसी श्रेष्ठ प्रणव उपस्थित हुए।

नमस्ते जेसीआई सप्ताह का समापन समारोह जश्न-ए-मैक मेनिया 15 सितंबर को बहुत ही सुनियोजित तरीके से मनाया गया। इस कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय हास्य कवि पद्म डॉ सुरेंद्र दुबे उपस्थित हुए। सुपर चैप्टर के कई वरिष्ठ जेसी सदस्य भी कार्यक्रम में उपस्थित हुए। कार्यक्रम में, जेसीआई के सबसे महत्वपूर्ण पुरस्कार ‘‘कमल पत्र‘‘ पुरस्कार, जिसे डॉ श्वेता तिवारी, विभागाध्यक्ष वाणिज्य विभाग, को सुरेन्द्र दुबे द्वारा दिया गया। मैक युनाइटेड यूथ आइकॉन अवार्ड अभिजीत चक्रवर्ती को सहायक प्राध्यापक, वाणिज्य विभाग, जेसी विकास गावरी सचिव, जेसीआई रायपुर मैक यूनाइटेड को ‘‘दस उत्कृष्ट व्यवसाय भारतीय व्यक्तित्व‘‘ पुरस्कार प्रदान किये गये। ‘‘उत्कृष्ट युवा व्यक्ति‘‘ पुरस्कार जेसी उन्नति तिवारी को दिया गया। हमारे मुख्य अतिथि सुरेन्द्र दुबे ने अपने दिलकश अंदाज से महाविद्यालय परिवार में खुशनुमा समा बांधा। जेसीआई रायपुर MAIC यूनाइटेड को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया, इसके लिए छत्तीसगढ़ से जेसीआई सप्ताह के जेसी सुभाष साहू समन्वयक ने जेसी सप्ताह प्रभारी जेसी सुहानी खंडेलवाल और सह प्रभारी जेसी श्रेष्ठ प्रणव को मान्यता दी। इस कार्यक्रम की सफल बनाने में चेयरमेन राजेश अग्रवाल, प्राचार्य डॉ. एम.एस. मिश्रा का विशेष मार्गदर्शन रहा। इस आयोजन मे कन्वेनर जया अरोड़ा, इन्चार्ज जे.सी. रिषि पाण्डे और एडमिनिस्ट्रेटर सिद्धार्थ सभरवाल का विशेष सहयोग रहा।