राजकीय सम्मान के साथ सेनानी पंडित गंगा प्रसाद बाजपेई का अंतिम संस्कार

बिलासपुर, 15 सितंबर। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गंगा प्रसाद बाजपेई का बुधवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। पंडित देवकीनंदन दीक्षित मुक्तिधाम सरकंडा में आज पुलिस प्रशासन के द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। मुखाग्नि उनके जेष्ठ पुत्र चंद्रभूषण बाजपेई ने दी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत राज्य सरकार के मंत्रिमंडल के सदस्यों ने गंगा प्रसाद बाजपेई के निधन पर शोक जताया। बुधवार को उनकी अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान विकास नगर 27 खोली से प्रारंभ हुई। तिरंगा में लिपटे गंगा प्रसाद भारती की अंतिम यात्रा में शहर के गणमान्य नागरिक आज काफी संख्या में शामिल हुए। अंतिम यात्रा शुरू होने से पहले राज्य सरकार की ओर से जिला प्रशासन के अधिकारियों कलेक्टर तथा एसडीएम ने पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

बाजपेई की अंतिम यात्रा में हाई कोर्ट तथा जिला न्यायालय की न्यायाधीशगण, वरिष्ठ कांग्रेस नेता तथा अपेक्स बैंक के चेयरमैन बैजनाथ चंद्राकर, विधायक धर्मजीत सिंह, शैलेश पांडे, महापौर रामशरण यादव, पर्यटन बोर्ड के अध्यक्ष श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष अनूप सिंह चौहान, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक, सभापति शेख नसरुद्दीन एसपी चतुर्वेदी आदि शामिल हुए। सरस्वती सचिव रश्मि सिंह तथा धर्मजीत सिंह ने गंगा प्रसाद बाजपेई के निधन पर शोक जताया और उनके निवास पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]