धमतरी, 15 सितंबर को हिन्दी दिवस पर महाविद्यालयों और विभिन्न संस्थाओं में कार्यक्रम का आयोजन किया। हिन्दी के महत्व और उपयाेग को रेखांकित करते हुए विविध स्पर्धाएं भी करवाई गई, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। छोटेलाल श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धमतरी में हिन्दी विभाग ने प्राचार्य डाॅ. श्रीदेवी चौबे के निर्देशन में हिन्दी दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उप प्राचार्य डाॅ. अनिता राजपुरिया के कर कमलाें से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
एमए हिन्दी प्रथम वर्ष की छात्रा अनिला ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। हिन्दी दिवस पर परिचर्चा एवं विविध प्रतियोगिताएं हुईं, जिसमें एमए हिन्दी प्रथम सेमेस्टर के टिकेश्वर, योगेन्द्र, रूपेश, जागृति, अनिला एवं तृतीय सेमेस्टर के चंचल, ओमिन ,लुकेश्वरी, हेमपुष्पा ,खुशहाल एवं मोरध्वज ने भाग लिया। डाॅ. श्रीदेवी चौबे ने शुद्ध हिन्दी बोलने की प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें प्रथम स्थान एमए हिन्दी प्रथम वर्ष के योगेन्द्र साहू तथा द्वितीय स्थान एमए हिन्दी तृतीय वर्ष की हेमपुष्पा ने प्राप्त किया। उसके बाद डा गायत्री साहू ने हिन्दी भाषा पर अपना विचार व्यक्त कर एक कविता सुनाई। उसके बाद प्रो केबी सत्यार्थी ने हिन्दी की महत्ता पर अपना विचार व्यक्त करते हुए हिन्दी के विकास और संवर्धन की बात रखी। उन्हाेंने हिन्दी पर आधुनिकता का गजल सुनाकर मनमोह लिया। इस कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से तृतीय सेमेस्टर के खुशहाल ,हेमपुष्पा एवं प्रथम सेमेस्टर से योगेन्द्र साहू और रूपेश देवांगन ने किया। आभार योगेन्द्र साहू ने किया।
[metaslider id="347522"]