DHAMTARI NEWS : बच्चों को सुपोषित करने के लिए दिया जा रहा है विटामिन ‘ए’ और आयरन फोलिक एसिड सीरप

धमतरी, 14 सितंबर।बच्चों में बीमारी एवं मृत्यु दर की आशंकाओं को कम करने के उद्देश्य से शासन स्तर पर प्रतिवर्ष शिशु संरक्षण माह(child protection month every year) का आयोजन किया जाता है। छह माह के अंतराल पर दो बार विटामिन-ए की खुराक दिए जाने से बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता में बढ़ोतरी होती है तथा बच्चे स्वस्थ रहते हैं। इसके अलावा बच्चा रतौंधी रोग से बचता है।शहर के अलग-अलग वार्ड के अलावा गांवों में बच्चों को विटामिन ’ए’(Vitamin ‘A’) और आयरन फोलिक एसिड सीरप (Iron Folic Acid Syrup)पिलाई जा रही है।धमतरी जिले में बच्चों को विटामिन ’ए’ और आयरन फोलिक एसिड सिरप पिलाकर जिले में शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ किया गया।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा डीके तुर्रे ने बताया कि स्थानीय इतवारी बाजार स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नगरनिगम महापौर विजय देवांगन(Municipal Mayor Vijay Devangan) और जिला पंचायत सदस्य कविता बाबर द्वारा शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ किया गया। ज्ञात हो कि जिले में विटामिन ’ए’ सिरप के 75 हजार 999 और आयरन फोलिक एसिड के 80 हजार 468 हितग्राही बच्चे हैं। इस अवसर पर पार्षदगण, स्वास्थ्य अमला मौजूद रहा।उप स्वास्थ्य केंद्र कोलियारी के अंतर्गत ग्राम भेंड़सर में शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ सरपंच विकास सिन्हा के द्वारा विटामिन ए की खुराक पिलाकर किया गया। कार्यक्रम के तहत छह माह से पांच वर्ष के बच्चों को आयरन की सीरप तथा नौ माह से पांंच वर्ष के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई गई। साथ ही साथ गर्भवती माताओं की जांच व उन्हें आयरन व कैल्शियम की दवाई दी गई। नियमित टीकाकरण का कार्य(routine vaccination)भी किया गया। बच्चों में कुपोषण स्तर की जांच के लिए वजन लिया गया। कोरोना टीकाकरण महाअभियान के लिए मातृ नवमी के दिन सत्र का आयोजन करने के लिए सरपंच ने कहा। शत प्रतिशत लोगों को कोरोना की बूस्टर टीका लगाने अभियान चलेगा। यह कार्यक्रम चिकित्सा अधिकारी डा यूएस नवरत्न के निर्देशन में संचालन किया जा रहा है।इस अवसर पर सेक्टर सुपरवाइजर भखारा, राजेशमण्डावी, कुसुम महाडिक ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक हेल्थ वेलनेस सेंटर कोलियारी मंजू साहू, भरत लाल साहू, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जमुना साहू, मितानिन गीतांजलि साहू, ममता ध्रुव तथा कोटवार अनुपा देवदास सहित अन्य उपस्थित रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]