नई दिल्ली ,14 सितम्बर। बंगाल की खाड़ी के उपर बने लो प्रेशर एरिया के कारण मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है। मौसम विभाग ने, महाराष्ट्र, गुजरात, एमपी, छत्तीसगढ़, ओडिशा, बिहार, उत्तराखंड और यूपी समेत कई राज्यों में बारिश होने की संभावना जताई है। हालांकि, मध्य प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में बारिश की वजह से मौसम सुहावना बना हुआ है। दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो यहां सुबह से बादल छाए हुए है। ज्यादातर जगहों पर तेज हवा के हाथ हल्की बारिश हो सकती है।
दिल्ली में तेज हवाओं के साथ वर्षा की उम्मीद
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को दिन भर बादल छाए रहेंगे। गर्जन वाले बादल बनने और ज्यादातर जगहों पर हल्की वर्षा होने के आसार है। इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की गति से तेज झोंकेदार हवा भी चलेगी । अधिकतम व न्यूनतम तापमान रह सकता क्रमश: 34 और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगी। विस्तृत खबर यहां पढ़ें
यूपी के इन जिलों में गरज-चमक के साथ होगी बारिश
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, बुधवार को यूपी (UP Rains) के कई जिलों में हल्की से मध्यम हो सकती है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, मऊ और बलिया के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया और जालौन में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश के लिए चेतावनी जारी की गई है। इन जिलों के अलावा प्रदेश भर के लगभग 50 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां क्लिक कर पढ़ें विस्तृत खबर।
बिहार के 25 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को बिहार के अधिकांश जिलों में अच्छी बारिश होने के अनुमान हैं। राजधानी पटना में सुबह से रिमझिम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने 25 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसमें से आज 8 जिलों में भारी बारिश की संभावना है। इन जिलों में रोहतास, औरंगाबाद, कैमूर, नवादा, गया, भागलपुर, बांका और जमुई शामिल है। इन जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है। वहीं लगातार बारिश से कई जिलों में नदियां उफान पर हैं। बाढ़ का पानी गांवों में भी घुस गया है। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिहार में मानसून अगले एक सप्ताह पूरे तरीके से एक्टिव रहेगा। कुछ जिले छोड़कर अधिकांश हिस्सों में अच्छी बारिश तो कही मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हिमाचल में अगले तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में बुधवार को मौसम साफ रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने 15, 16 व 17 सितंबर को प्रदेश के लगभग सभी जिलों में भारी वर्षा व आंधी का यलो अलर्ट जारी किया है। पंजाब में बुधवार को कुछ स्थानों पर छाएंगे बादल, 16 व 17 को होगी वर्षा। कुछ क्षेत्रों में बुधवार को भी बादल छाए रहेंगे।
[metaslider id="347522"]