रायपुर, 14 सितंबर। पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि, मूलभूत सुविधाएं पाना जनता का हक है, मगर कांग्रेस के शासनकाल में छत्तीसगढ़ की जनता मूलभूत सुविधाओं के लिये भी तरस रही हैं।
उन्होनें कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में कोई वर्ग सुव्यवस्थित नहीं है। आज प्रदेश में युवा वर्ग, महिला वर्ग एवं किसान वर्ग सरकार के कुनीतियों से परेशान है। उन्होंने कहा कि, गांवों में सड़के नहीं होने से ग्रामीण आज भी मरीजों को खाट पर ढोने हेतु विवश है। अखबारों में लगातार खबरें आ रहीं है कि कहीं किसी गर्भवती महिला को खाट पर अस्पताल ले जाया जाता है तो कहीं किसी बीमार व्यक्ति के लिये एंबुलेंस नहीं पहुंच पाने से मौके पर मौत हो जाती है।
उन्होनें कहा कि, गर्मी के दिनों में पानी की समस्या आम बात हैं, पर छत्तीसगढ़ में आज भी कई गावों-शहरों में पानी की समस्या से आमजन परेशान है। यहीं छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के ग्राम सुपेबेड़ा में साफ पानी न मिलने के वजह से लगातार मौते हो रही तो, उन्होनें कहा कि भूपेश बघेल जी का भेंट मुलाकात केवल एक दिखावा छलावा है, ऐसी समस्याओं को भेंट मुलाकात कार्यक्रम की नहीं वरन मानवीय संवेदना,जिम्मेदारी व सही नियत की जरूरत है। मुख्य्मंत्री जी अपने भेंट मुलाकात में केवल उन्हीं बातों का जिकर करते है, जिससे जनता का कोई सरोकार नहीं है।
[metaslider id="347522"]