दुर्ग ,14 सितम्बर। प्रदेश के प्रत्येक गांव के प्रत्येक घर में नल कनेक्शन हमारी सरकार सुनिश्चित कर रही है। शुद्ध पेयजल हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकताओं में से है। हम इस दिशा में काम कर रहे हैं कि प्रत्येक गांव में प्रत्येक घर में नल कनेक्शन हो। यहां बासीन में 63 लाख रुपए की लागत से 342 घरों में नल कनेक्शन दिया जा रहा है। इसके लिए मैं आप सभी को बधाई देता हूँ। यह बात लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने कही। 13 सितंबर को बासीन में स्थित लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर अपने संबोधन में मंत्री ने कहा कि ग्रामीण विकास के लिए अनेक योजनाएं सरकार ने बनाई हैं। नरवा-गरवा-घुरूवा-बाड़ी योजना के माध्यम से ग्रामीण विकास का नया माडल खड़ा किया गया है जिस पर प्रभावी काम हो रहा है। खेती किसानी को लेकर काफी सुविधाएं दी गई हैं। कर्जमाफी के माध्यम से और राजीव किसान न्याय योजना के माध्यम से किसानों को काफी राहत दी गई है। इससे खेती किसानी में लोग लौट आये हैं। इस बार जो रिकार्ड धान उत्पादन हो रहा है वो सरकार की कृषि हितैषी योजनाओं का ही परिणाम हैं। न्याय योजनाओं का लाभ किसानों को तो मिल ही रहा है, भूमिहीन कृषि कर्म कर रहे लोगों को भी इसका लाभ मिल रहा है। जनजातीय क्षेत्रों में वनोपज संवर्धन का उचित मूल्य देकर और तेंदूपत्ता का उचित मूल्य देकर आर्थिक समृद्धि की दिशा में सरकार काम कर रही है। कृषि के साथ ही रोजगार सृजन की दिशा में भी सरकार कार्य कर रही है। समृद्ध ग्रामीण अर्थव्यवस्था का लाभ शहरी अर्थव्यवस्था में भी देखने को मिलता है। मंत्री ने कहा कि स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों के माध्यम से हमने अंग्रेजी शिक्षा की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की। इसके पहले लोगों को प्राइवेट स्कूलों में काफी ट्यूशन फीस देनी पड़ती थी। हमने गुणवत्तापूर्ण अंग्रेजी शिक्षा दी। इसके साथ ही स्वामी आत्मानंद मॉडल हिंदी मीडियम स्कूल भी तैयार किये। इस अवसर पर मंत्री ने अनेक कार्यों का लोकार्पण किया। साथ ही स्कूल परिसर का सुधार कार्य और नये भवन की घोषणा भी की। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शालिनी यादव भी मौजूद रहीं। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा लगातार ग्रामीणजनों की जरूरतों के मुताबिक नीति तैयार की गई है और प्रशासनिक अमले द्वारा उसे सतह पर बेहतर तरीके से क्रियान्वित किया जा रहा है जिससे छत्तीसगढ़ में लोगों में खुशहाली आई है।
[metaslider id="347522"]