श्रम कानूनों का अनुपालन न होने पर फेडरेशन जाएगा न्यायालय


कोरबा,13 सितम्बर (वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन Chhattisgarh Electricity Employees Union Federation ने सोमवार को संघ के महामंत्री आर सी चेट्टी के दिशानिर्देश एवं जोनल सचिव सरोज राठौर की अध्यक्षता में डी एस पी एम ताप विद्युत गृह के ठेका श्रमिकों के साथ बैठक आयोजित कर उन्हें अपने अधिकारों एवं श्रम कानूनों के प्रति जागरूक किया। उपस्थित ठेका श्रमिकों ने भी श्रम कानूनों का अनुपालन ना होने पर न्याय हेतु न्यायालय में जाने के लिए सहमति प्रदान की एवं इसके लिए संघ को हर प्रकार से सहयोग करने की बात कही।ठेका श्रमिकों के हितों के संवर्धन के लिए शासन ने न्यूनतम वेतन, वेतन पर्ची, बोनस, हाजिरी कार्ड संबंधी कानून बनाए हैं लेकिन विद्युत संयंत्रों में इन श्रम कानूनों का अनुपालन नहीं किया जा रहा है और श्रम कानूनों के अनुपालन के लिए आवाज उठाने पर श्रमिकों को संबंधित ठेकेदारों द्वारा डराया धमकाया जा रहा है साथ ही असंवैधानिक रूप से श्रमिकों की छटनी भी की जा रही है,इन समस्याओं के निराकरण के लिए संघ द्वारा संबंधित अधिकारियों से लगातार पत्राचार किया गया है लेकिन संतोषजनक कार्यवाही नहीं होने से संघ ने अब इसके लिए न्यायालय में जाने का निर्णय लिया है।इसी तारतम्य में इस बैठक में जोनल सचिव सरोज राठौर के साथ शाखा अध्यक्ष पवन दास,सचिव घनश्याम साहू,उपाध्यक्ष दर्शन रजक, सहसचिव सतीश वर्मा एवं राकेश साहू,संगठन के अन्य पदाधिकारियों के साथ भारी संख्या में ठेका श्रमिक उपस्थित रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]