Raipur News : नवागढ़ चौक में शव को रखकर मुआवजा दिलाने की मांग, चक्का जाम, सीएम ने 44 लाख रुपये देने की घोषणा

Raipur News : राजधानी रायपुर (Raipur) में सरपंच संघ के बैनर तले प्रदेश भर से लगभग दो हजार से अधिक सरपंचो द्वारा मुख्य मंत्री आवास का घेराव किया गया था। जिसमें बेमेतरा (Bemetara) जिले के नवागढ़ (nawagarh) तहसील के ग्राम पंचायत चरगवा के सरपंच धरमीन बाई निषाद (Dharmin Bai Nishad)अपने पति कौशल निषाद (Kaushal Nishad) के साथ मोटरसाइकिल से रायपुर (Raipur) में आयोजित सरपंच संघ के आव्हान पर गये हुए थे। देर रात वापस लौटते समय दाढ़ी के नगपुरा के पास बाइक व डीजे वाहन में भिड़ंत हो गया। भिड़ंत इतनी तेज हुई कि घटना स्थल पर ही महिला सरपंच धरमीन बाई निषाद की मौत हो गई। उनके पति कौशल निषाद गंभीर रूप में घायल हो गए थे। जिसे दाढ़ी सामुदायिक स्वास्थ्य (community Health) में लेकर जाने पर गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रायपुर शिफ्ट किया गया परन्तु रायपुर पहुचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया। बाद में बेमेतरा शासकीय जिला अस्पताल में उनका पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। इस घटना की खबर लगते ही सरपंच संघ ने नवागढ़ चौक में सरपंच व पति के शव को रोड में रखकर चक्का जाम कर मृतकों को 50 लाख रुपये की मांग व उनके परिजनों को शासकीय सेवा (Government service) में रखने व मृतक के परिजनों को सरकार के द्वारा भरण-पोषण की मांग में अड़े हुए हैं। इस चक्का जाम में सरकारी अमला सरपंच संघ को मनाने में लगी हुई है। इस घटना की खबर लगते ही नवागढ़ विधायक व संसदीय सचिव गुरुदयाल बंजारे ने घटना की जानकारी प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) को दी। उन्होंने मृतक सरपंच धरमीन व पति कौशल निषाद ( Kaushal Nishad) के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए मृतक सरपंच व पति को चार चार लाख रुपये देने की घोषणा की गई। तब सरपंच संघ के शव की अंतिम संस्कार के लेकर ग्राम चरगवा गये। करीब चार घंटे के चक्का जाम से नगर वासियों को निजात मिला।