आत्मानंद इंग्लिश मीडियम कॉलेज में एडमिशन देने के लिए खोला पोर्टल


0.लीड कॉलेज के प्राध्यापकों की समिति की निगरानी में होगा कॉलेज का संचालन
कोरबा,12 सितंबर (वेदांत समाचार)।राज्य शासन ने कोरबा समेत प्रदेश के अन्य जिलों में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम कॉलेजों में अध्ययन अध्यापन शुरू करने की मंजूरी सत्र 2022-23 से ही करने के लिए दी है। मंजूरी मिलने के साथ ही कोरबा में बरपाली के समीप ग्राम बंजारी में निर्माणाधीन गवर्नमेंट मॉडल कॉलेज को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम घोषित किया है, जहां इस सत्र में विद्यार्थियों को प्रवेश देने की प्रारंभिक प्रक्रिया यूनिवर्सिटी ने पोर्टल ओपन कर शुरू कर दी है।

अंग्रेजी माध्यम से स्नातक की डिग्री लेने वाले इच्छुक छात्रों को 17 सितंबर को पोर्टल में ऑनलाइन पंजीयन कराने कहा है। जिले के इस मॉडल कॉलेज का प्रभार गवर्नमेंट पीजी कॉलेज के हाथ में रहेगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी वहां के प्राचार्य डॉ.आरके सक्सेना की अगुवाई में बनाई गई एक प्रोफेसरों की टीम करेगी।

गवर्नमेंट मॉडल इंग्लिश मीडियम कॉलेज बंजारी, बरपाली की संबद्धता अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी से मिल चुकी है। इस कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ.आरके सक्सेना ने बताया कि मंजूरी उपरांत सत्र 2022-23 से बीएससी गणित, बीएससी बायो, बीए व बीकॉम प्रथम वर्ष की कक्षाओं के लिए ऑनलाइन प्रवेश आवेदन भरने यूनिवर्सिटी द्वारा पोर्टल ओपन किया गया है। अंग्रेजी माध्यम की पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं को उक्त कॉलेज में प्रवेश के लिए ऑनलाइन प्रवेश फार्म तय तिथि तक भरना अनिवार्य होगा। क्योंकि बगैर प्रवेश पंजीयन वाले छात्रों को प्रवेश लेने की पात्रता नहीं मिल पाएगी।

संचालन समिति में ये हैं शामिल, जिनसे छात्र ले सकते हैं परामर्श – बंजारी के इस कॉलेज से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए गवर्नमेंट पीजी कॉलेज के प्रोफेसरों की समिति गठित की है। इनसे मॉडल कॉलेज से जुड़ी जानकारी छात्र ले सकते हैं।

समिति में बीएससी गणित के लिए एसएस तिवारी सहायक प्राध्यापक मो.9685201170, शुभम ढोरिया सहायक प्राध्यापक 8982420328, बीएससी बायो के लिए बलराम कुर्रे सहायक प्राध्यापक 8959855626, बीए के लिए अमोला कोर्राम सहायक प्राध्यापक 9993320162 व वाणिज्य संकाय के लिए सहायक प्राध्यापक रमेश कुमार मौर्य से 9770692051 पर संपर्क कर सकते हैं।

कक्षावार सीटों काे किया गया है तय
बीए प्रथम वर्ष : 90 सीट (राजनीति, अर्थशास्त्र, इतिहास, आधार पाठ्यक्रम हिंदी व अंग्रेजी)
बीएससी प्रथम बायो : 45 सीट (आधार पाठ्यक्रम हिंदी व अंग्रेजी, रसायन, प्राणीशास्त्र, वनस्पति)
बीएससी प्रथम गणित : 45 सीट (आधार पाठ्यक्रम हिंदी व अंग्रेजी, गणित, भौतिक, रसायन)
बीकॉम प्रथम : 90 सीट (सभी अनिवार्य विषय)

भवन बनने तक पीजी कॉलेज में ही होगी पढ़ाई
बंजारी कॉलेज का भवन बनने तक वहां प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं की पढ़ाई गवर्नमेंट पीजी कॉलेज में ही होगी, क्योंकि इस आशय के निर्देश राज्य शासन के उच्च शिक्षा विभाग ने दिए हैं। जिन कॉलेजों के भवन तैयार वहां प्रवेश लेने वालों को वहीं पढ़ाई कराने की व्यवस्था की जा रही है। अंग्रेजी माध्यम कॉलेज में जब तक शासन से प्राध्यापकों व अन्य स्टाफ की भर्ती नहीं की जाती है तब तक लीड कॉलेज स्टाफ को जिम्मेदारी निभानी पड़ेगी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]